scriptसबसे बड़ा सहालग आज, एसएसपी ने बनाई ऐसी योजना कि शहर जाम से नहीं होगा परेशान | SSP Amit Pathak Planed Devutthana Ekadashi Marriege Jaam Traffic | Patrika News

सबसे बड़ा सहालग आज, एसएसपी ने बनाई ऐसी योजना कि शहर जाम से नहीं होगा परेशान

locationआगराPublished: Nov 19, 2018 10:37:28 am

फतेहाबाद रोड सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस की रहेगी अतिरिक्त व्यवस्था, भारी वाहनों प्रवेश बंद

ssp agra

SSP Amit pathak

आगरा। सोमवार को देवोत्थान एकादशी पर बैंडबाजा और बारात की धूम रहेगी। पांच हजार शादी समारोह की उम्मीद है, मैरिज होम के बाहर गाड़ी पार्क करने पर क्रेन उठा कर ले जा सकती है, बारात से जाम ना लगे, इसके लिए पुलिस भी सख्ती से पेश आएगी। एमजी रोड पर बारात निकालने पर प्रतिबंध है। वहीं, सड़क पर बेतरतबी वाहन खड़े नहीं कर सकेंगे।
ssp amit pathak
बिना मुहूर्त के भी होती है शादियां
गौरतलब है कि देवात्थान एकादशी को अनसूजे साहलग कहा जाता है। इस दिन मुहूर्त के बिना भी शादी हो सकती है, पहले तुलसी सालिगराम की शादी कराई जाती है। इसके बाद शादी समारोह शुरू हो जाते हैं। जिले में 1700 मैरिज होम हैं, एक अनुमान के तहत 5000 शादी की संभावना है, एक साथ इतनी शादियों के चलते बाजार से लेकर ब्यूटी पार्लर पर भीड़ लगी रहेगी। सड़कों पर शाम होते ही जाम लगने लगेगा।
सख्ती से पेश आएगी पुलिस
देवात्थान एकादशी पर बारातों के चलते जाम ना लगे, इसके लिए पुलिस सख्ती से पेश आएगी। कुछ बदलाव भी किए गए हैं। रात एक बजे के बाद ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होगा। इसके साथ ही मैरिज होम के बाहर गाडी पार्क करने पर जाम लगता है तो यातायात पुलिस गाडी क्रेन से खींच कर ले जा सकती है।
फतेहाबाद मार्ग और एमजी रोड पर बारातें प्रतिबंधित हैं
-प्रतिबंधित मार्ग से बिना प्रशासनिक अनुमति बारात निकली तो बैंड बाजे जब्त कर लिए जाएंगे।
-नो एंट्री रात एक बजे के बाद खोली जाएगी।
-फतेहाबाद मार्ग पर पुलिस की तीन क्रेन तैनात रहेंगी। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को उठाया जाएगा।
-किसी भी बड़े वाहन को इस मार्ग से नहीं गुजरने दिया जाएगा।
-तोरा चौकी और क्लब चौराहे से बड़े वाहन डायवर्ट किए जाएंगे।
-वैकल्पिक मार्गों से बारातें निकलेंगी। बारातियों से आग्रह है कि पूरी सड़क घेरकर नहीं चलें।
सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग
शादियों में महिलाएं जेवरात पहनकर आती हैं, उनके साथ कोई वारदात नहीं हो इसकी जिम्मेदारी थाना पुलिस की होगी।
-प्रमुख मार्गों और बारात घरों के आस-पास पुलिस गश्त पर रहेगी।
-शहर की सीमाओं पर बैरियर लगाए जाएंगे ताकि कोई घटना होने पर बदमाशों को घेरा जा सके।
-प्रत्येक थाना प्रभारी गाड़ी में कैमरा लेकर चलेंगे। कहीं बारात के कारण जाम लगेगा तो रिकार्डिंग कराएंगे।
-किसी मैरिज होम और होटल में शादी के कारण जाम लगेगा तो भी कार्रवाई होगी। होटल और मैरिज होम वाले सड़क पर प्राइवेट गार्ड तैनात करें।
-हर्ष फायरिंग की शिकायत पर दूल्हा और दुल्हन के परिजनों के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।
-लोग हर्ष फायरिंग नहीं करें इसकी जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी।
-रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजेंगे, बजे तो डीजे वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो