scriptरेलवे की परीक्षा में सॉल्वर गैंग की आहट | STF Alert for Railway Recruitment Board Exam in Agra and Mathura | Patrika News

रेलवे की परीक्षा में सॉल्वर गैंग की आहट

locationआगराPublished: Aug 10, 2018 04:15:51 pm

शुक्रवार से शुरू हो गई रेलवे की लोको पायलट, टेक्नीशियन के पद की परीक्षाएं, 31 अगस्त तक चलेंगीं परीक्षाएं

 Railway Recruitment Board

रेलवे की परीक्षा में सॉल्वर गैंग की आहट

आगरा। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी के आगरा सहित 13 शहरों में शुक्रवार को लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर परीक्षा चल रही है। लेकिन, इस परीक्षा में सॉल्वर गैंग सक्रिय होने के चलते एसटीएफ ने डेरा डाल लिया है। परीक्षा में मोटी रकम लेकर सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षा के प्रश्न हल करने की सूचनाएं आई हैं। हालांकि अभी तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं आई है।
कई सेंटरों पर बरती गई सतर्कता
शुक्रवार को आगरा के कई सेंटरों पर लोको पायलट और तकनीशियन के पदों के लिए होने वाली परीक्षा जारी है। इससे पहले मथुरा में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में बिहार के गैंग द्वारा सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दी गई थी। रेलवे के इस एग्जाम में भी सॉल्वर गैंग सक्रिय होने की सूचनाएं मिली। सूत्रों के मुताबिक कई जगहों पर बड़ी डील की सूचना थी। इन पदों के लिए दस से पंद्रह लाख रुपये की डीलिंग की बातें सामने आईं। इसके बाद एसटीएफ को अलर्ट किया गया। शुक्रवार को परीक्षा के दौरान मथुरा जनपद में खास सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। वहीं आगरा के विभिन्न सेंटरों पर कड़ी चौकसी बरती गई। अभ्यर्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। आगरा जनपद में इससे पहले हुईं परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग पकड़े जा चुके हैं। इसके मद्देनजर एसटीएफ पहले से सतर्क है।
मोबाइल नंबरों को लगाया गया सर्विलांस पर
कई जनपदों में बड़ी सौदेबाजी होने की सूचना पर अधिकारियों ने करीब सौ से अधिक मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है। ताकि इनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके। रेलवे की इस परीक्षा के लिए दिल्ली और बिहार से सॉल्वर आ सकते हैं इसके लिए गुप्त रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि रेलवे की ये परीक्षाएं 31 अगस्त तक होंगी। जिनमें 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त की तारीखें शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो