scriptताज प्रदेश बनाने के लिए हुआ धरना, राष्ट्रपति के नाम दिया गया ज्ञापन | Strike to create Taj state | Patrika News

ताज प्रदेश बनाने के लिए हुआ धरना, राष्ट्रपति के नाम दिया गया ज्ञापन

locationआगराPublished: Oct 16, 2019 10:58:15 am

ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र का विकास ताज प्रदेश बनने पर ही सम्भव है

ec5f09ed-ddd1-44ee-b3e5-3369dad52231.jpg
आगरा। आगरा और अलीगढ़ मण्डल को मिलाकर नया “ताज प्रदेश” बनाने के लिए तहसील सदर में धरना दिया गया। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर परगनाधिकारी(सदर) आगरा को दिया गया।

ये भी पढ़ें – पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश
ये दिया गया तर्क
ताज प्रदेश निर्माण समिति द्वारा दिये गये इस ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र का विकास ताज प्रदेश बनने पर ही सम्भव है, वरना यह ऐसे ही पिछड़ा रहेगा। इतिहास का हवाला देते हुए कहा गया कि आगरा 150 साल तक मुगल साम्राज्य की राजधानी रहा, इसके बाद अंग्रेजों ने आगरा प्रोविंस (प्रान्त) के नाम से स्टेट बनाया, उसकी भी राजधानी आगरा रहा। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के कारण यहां से राजधानी हट गई। यही हश्र आगरा हाईकोर्ट के साथ रहा। आगरा में वह सारी व्यवस्थायें हैं, जो एक राज्य की राजधानी होने के लिए चाहिए।
ये भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलने जा रही बड़ी राहत, बढ़ाया जा रहा रिन्यूवल का समय

लिया गया ये संकल्प
धरना स्थल पर यह संकल्प लिया गया कि जब तक ताज प्रदेश नहीं बन जाता, समिति का आन्दोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर शरद कुमार लवानियां, दिनेश कुमार वर्मा ‘सारथी’, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, जुगेन्द्र सिंह चाहर, डॉ. योगेन्द्र सिंह, राजीव वर्मा, नीलिमा पचौरी, पवन उपाध्याय, हरवीर सिंह, फूलसिंह, मनोज गुप्ता, प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो