scriptस्कूल के बाहर इन बच्चों की जान खतरे में, यकीन न हो तो देख लें ये तस्वीरें | Students dangerous journey for school | Patrika News

स्कूल के बाहर इन बच्चों की जान खतरे में, यकीन न हो तो देख लें ये तस्वीरें

locationआगराPublished: Dec 12, 2018 02:49:01 pm

फतेहपुर सीकरी हाईवे पर डग्गेमार वाहनों में सफर करते स्कूल के बच्चे।

Students dangerous journey

Students dangerous journey

आगरा। स्कूल के लिए ये छात्र अपनी जान मुसीबत में डाल रहे हैं। ये तस्वीरें हैंआगरा फतेहपुर सीकरी रोड की, जहां डग्गेमार वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इन वाहनों में लटक कर छात्र पढ़ने लिए जा रहे हैं। इस ओर पुलिस का ध्यान नहीं है।
Students <a  href=
dangerous journey” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/12/school_1_1_3830652-m.jpg”>इस तरह जाते हैं पढ़ने
थाना अछनेरा के गांव महुअर, पाली सदर, जखा आदि गांवों से रोजाना सैकड़ों छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए किरावली काॅलेज व स्कूल जाती है। तेज सर्दी में छात्र सुबह आठ बजे महुअर चैराहे पर आकर वाहन का इंतजार करते हैं। बहुत देर बाद तक वाहन न मिलने पर वे डग्गेमार वाहनो में लटक पढ़ने लिए जाते हैं।
Students dangerous journey
फर्राटा भर रहे डग्गेमार
आगरा फतेहपुर सीकरी रोड पर डग्गेमार वाहन फर्राटा भर रहे हैं। डग्गेमार वाहन शाहगंज के भोगीपुरा से किरावली व फतेहपुर सीकरी के लिए सवारियां लेते हैं। जल्दी पहुंचने व कम किराए की वजह से लोग डग्गेमार वाहनों में बैठ जाते हैं। जिनमें चालक ठूस ठूस कर सवारियां भरते हैं। अंदर जगह न होने पर कुछ सवारियां बाहर ही लटक जाती हैं। पुलिस की अनदेखी की वजह से रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर सफर करने को मजबूर हैं।
Students dangerous journey
पथौली क्रांसिग पर लगाते हैं जाम
पथौली नहर क्रांसिग पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है। आगरा तथा फतेहपुर सीकरी की तरफ से आने वाले डग्गेमार वाहन क्रांसिग पर फंस जाते हैं, जिससे नहर क्रांसिग पर भीषण जाम लग जाता है। चारों ओर वाहनों की लंबी कतार दिखाई देती है। कई घंटों बाद जाम खुलता है, जिसमें राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो