scriptTaj Mahal के पूर्वी गेट पर ‘रेड जोन’ में मिला कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता | Taj mahal East gate pressure cooker found | Patrika News

Taj Mahal के पूर्वी गेट पर ‘रेड जोन’ में मिला कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता

locationआगराPublished: Sep 27, 2019 03:12:38 pm

ताजमहल के पूर्वी गेट से पर्यटक को स्‍मारकों में प्रवेश दिया जाता है, यह क्षेत्र स्‍मारक के रेड जोन में आता है।

Taj Mahal के पूर्वी गेट पर 'रेड जोन में' मिला कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता

Taj Mahal के पूर्वी गेट पर ‘रेड जोन में’ मिला कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता

आगरा। ताजमहल (Taj Mahal) के पास कुछ ऐसा मिला की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई। आनन फानन में सुरक्षा बलों ने चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मौके पर जांच के लिए बीडीएस की टीम भी पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बारूद के ढेर पर शहर, बड़े हादसे के बाद भी बस्तियों में चल रहीं पटाखा फैक्ट्री

दरअसल शुक्रवार सुबह ताज के पूर्वी गेट (East Gate Taj Mahal) स्थित रेवती के बाड़े में एक कुकर मिला। कुकर मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ताज के पूर्वी गेट से पर्यटक को स्‍मारकों में प्रवेश दिया जाता है, यह क्षेत्र स्‍मारक के रेड जोन में आता है। यहां की सुरक्षा का जिम्‍मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल संभालते हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: योगी सरकार में गौवंश का हुआ ऐसा हाल, एसी कंटेनर के अंदर ठूंस कर भरे थे गोवंश, आठ की मौत

कुकर की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्‍ता की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। जांच में कुकर में कुछ नहीं मिला, इससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो