scriptनहीं देखा होगा एेसा स्कूल जहां 600 TEACHERS को इसलिए बिना SALARY करना पड़ रहा काम | six hundred teachers din't get their payment from last two months | Patrika News
अजमेर

नहीं देखा होगा एेसा स्कूल जहां 600 TEACHERS को इसलिए बिना SALARY करना पड़ रहा काम

जवाजा ब्लॉक के छह सौ से अधिक शिक्षकों को मार्च माह के वेतन का इंतजार है। अप्रेल का दूसरा सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन अभी तक वेतन को लेकर जवाजा ब्लॉक से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। वेतनमान को लेकर शिक्षकों ने बीईईओ कार्यालय में अपनी समस्या के साथ गुहार लगाई है।

अजमेरApr 11, 2017 / 03:06 pm

raktim tiwari

teachers working without payment

teachers working without payment

जवाजा ब्लॉक के छह सौ से अधिक शिक्षकों को मार्च माह के वेतन का इंतजार है। अप्रेल का दूसरा सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन अभी तक वेतन को लेकर जवाजा ब्लॉक से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। वेतनमान को लेकर शिक्षकों ने बीईईओ कार्यालय में अपनी समस्या के साथ गुहार लगाई है।
जवाजा ब्लॉक से जुड़े शिक्षकों ने बताया कि पिछले कुछ माह से उन्हें दूसरे सप्ताह के बाद वेतन मिल रहा है। गत माह भी यही स्थिति थी। होली निकलने के बाद वेतन जारी किया गया। हर माह शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिक्षकों ने बताया कि गत दिनों कार्यालय संपर्क करने पर आश्वासन दिया गया कि जल्द वेतन जारी हो जाएगा। शिक्षकों ने कोषालय पूछताछ कि तो पता चला कि अभी बिल ही नहीं पहुंचे। ऐसे में वेतन कैसे बनेगा। 
शिक्षकों का कहना है कि सभी ब्लॉक में नियमित वेतनमान मिल रहा है। इसके बावजूद जवाजा में स्थिति अलग है। शिक्षकों ने जवाजा में लगे लेखाधिकारी को बदलने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है। नाराज शिक्षकों का कहना है कि किसी ने मकान पर तो किसी ने बच्चों की शिक्षा पर लोन ले रखा है। 
बैंक के अधिकारी हर माह उन्हें समय पर किश्त जमा नहीं होने का उलाहना दे रहे हैं। इस बारे में जवाजा ब्लॉक के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को गुहार लगाई है।
कुछ माह से बजट समय पर नहीं आ रहा। बीकानेर कर्मचारी को भेजा है। आए दिन होने वाली परेशानियों का समाधान होने के बाद समय पर बजट जारी हो सकेगा। शिक्षकों को अगले कुछ दिनों में मेहनताना जारी कर दिया जाएगा।
– शशिकांत मिश्रा, बीईईओ जवाजा


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो