किशोरी और उसके पिता को पीटा फिर हवा में लहराया तमंचा, वीडियो वायरल
— थाना जसराना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने आरोपी के भाई को पकड़ा।

फिरोजाबाद। दबंग ने एक किशोरी और उसके पिता की पिटाई कर दी। इसके बाद हाथ में तमंचा लेकर हवा में लहरा दिया। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी के भाई को पकड़ लिया है।
जसराना क्षेत्र का है मामला
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी विनोद कुमार की नाबालिग पुत्री मंगलवार को दुकान से बिस्किट लेने जा रही थी। तभी गांव के ही रामगोपाल, पीतम एवं उनके पिता शैतान सिंह ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर किशोरी के पिता विनोद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान बट लगने से विनोद के सिर में चोट आई है।
वीडियो किया वायरल
मारपीट करने वाले युवक का तमंचा लहराते हुए वहां किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का तमंचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से आम जनता के साथ पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है। वहीं घायल का डाक्टरी परीक्षण कराकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज