ये है पूरा मामला दरअसल, आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में मंगलवार (19 अप्रैल 2022) की शाम को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इतने में सामने से एक बुल्डोजर आता दिखा। पुलिस ने बुल्डोजर को रोककर जब उसके कागज मांगे तो बुल्डोजर चालक और मालिक पुलिस का मुंह ताकते रह गए। कागज न दिखा पाने से पुलिस ने बुल्डोजर को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया। उधर, मंगलवार की रात करीब 8 बजे थाने में तैनात मुंशी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि बुल्डोजर अपनी जगह से गायब था। इसके बाद मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई।
पुलिस ने शुरू की तलाश पुलिस थाने से बुल्डोजर चोरी होने की बात बाहर आने पर फजीहत न हो इसलिए अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस ने तुरंत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस की जांच में पता चला कि बुल्डोजर चालक मुस्तकीम और उसका मालिक भूरा सिंह चुपचाप रात को थाने से बुल्डोजर ले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज की और बुल्डोजर की तलाश में जुट गई। जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो वहां बुल्डोजर खड़ा हुआ था लेकिन दोनों आरोपी फरार थे। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस पूरे मामले का जिम्मेदार पुलिस को ही बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस को बुल्डोजर ले जाने की भनक कैसे नहीं लगी जबकि थाने का गेट भी एक है।