आर्थिक हालात सुधारने के लिए 25 लाख का माल कर दिया साफ, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
आगराPublished: Sep 20, 2023 04:32:56 pm
घर की आर्थिक हालत को सुधारने का शॉर्टकट रास्ता अपनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। इन्होंने कैश और भरी मात्र में सोने चांदी की चोरी कर डाली। ये है पूरा मामला।


पुलिस द्वारा बरामद किया गया सामान
उत्तर प्रदेश के आगरा थाना बसई अरेला में 15 सितम्बर को 25 लाख हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सौरव और संतराम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक कोई व्यावसायिक चोर नहीं हैं बल्कि अपने परिवार की हालत सुधारने के लिए दोनों ने चोरी करने का रास्ता अपनाया।