scriptThieves stolen rs 25 lakh to improve their economic situation | आर्थिक हालात सुधारने के लिए 25 लाख का माल कर दिया साफ, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा | Patrika News

आर्थिक हालात सुधारने के लिए 25 लाख का माल कर दिया साफ, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

locationआगराPublished: Sep 20, 2023 04:32:56 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

घर की आर्थिक हालत को सुधारने का शॉर्टकट रास्ता अपनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। इन्होंने कैश और भरी मात्र में सोने चांदी की चोरी कर डाली। ये है पूरा मामला।

Thieves stolen rs 25 lakh to improve their economic situation
पुलिस द्वारा बरामद किया गया सामान
उत्तर प्रदेश के आगरा थाना बसई अरेला में 15 सितम्बर को 25 लाख हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सौरव और संतराम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक कोई व्यावसायिक चोर नहीं हैं बल्कि अपने परिवार की हालत सुधारने के लिए दोनों ने चोरी करने का रास्ता अपनाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.