कुंआ साफ करने के दौरान बड़ा हादसा, जहरीली गैस बनने से तीन युवकों की मौत
- कुआं साफ करने गए तीन युवकों की जहरीली गैस से दम तोड़ने पर नौत
- ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख कर किया जाम

आगरा. आगरा के सैंया क्षेत्र के सौरा गांव में कुआं साफ करना तीन युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गौस (Poisonous Gas) बन गई जिससे तीनों का दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवकों का शव नेशनल हाई वे पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक उन्हें समझाती-बुझाती रही लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
जहरीली गैस से हुई मौत
कुआं साफ करने तीन युवक जब कुएं में उतरे तो उसमें एक को सबसे पहले सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उसे बचाने के लिए अन्य दो युवक जब कुएं में उतरे, तो उन्हें भी सांस लेने की शिकायत की। कुएं में बनने वाली जहरीली गैस के चलते तीनों में से कोई भी वापस नहीं लौट सका और उनकी कुएं के अंदर ही मौत हो गई।
हाईवे पर शव रख कर किया जाम
इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शवों के अंतिम संस्कार के बाजय उसे आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर रखकर जाम किया। हालात बेकाबू होता देख जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तो उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी कोशिश नाकामयाब रही।
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में प्रयागराज जोन के 50 हजार से ज्यादा व्यापारियों को बड़ी राहत
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज