scriptये हैं लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुनाह करने वाले शातिर | Three Robbers Cought by Police who Looted at agra lucknow expressway | Patrika News

ये हैं लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुनाह करने वाले शातिर

locationआगराPublished: Jun 09, 2018 05:13:55 pm

थाना डौकी पुलिस ने दबोचा लखनऊ एक्सप्रेस वे बाइकें लूटने वाला गैंग

robbers

robbers

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। मोटर साइकिल छीनने की घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। एसएसपी आगरा अमित पाठक ने इसके लिए सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षण ग्रामीण पूर्वी आगरा के पर्यवेक्षण में फतेहाबाद सीओ के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना थाना डौकी द्वारा अपनी टीम और सर्विलांस के साथ मिलकर आठ जून को ग्राम हिगोद खेरिया कट के पास लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस रोड पर लूट को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को मय अवैध असलाह, कारतूस और लूटे गए वाहनों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी शनिवार को दी।
पकड़े गए अभियुक्त
थाना डौकी एसएचओ नितिन कसाना ने बताया कि गिरफ्तर अभियुक्तों में बंटी उर्फ गजेंद्र सिंह उर्फ अंश पुत्र पूरन सिंह निवासी डींग थाना ताजगंज आगरा है। जो प्राइवेट स्तर पर वाहन चालन का कार्य करता है। इसके खिलाफ पूर्व में थाना ताजगंज में मुकदाम पंजीकृत है। मुकेश मोहन दीक्षित उर्फ अनीत दीक्षित उर्फ मुकेश पगला पुत्र रामबाबू दीक्षित निवासी आशापुरी महौली, थाना कृष्णा नगर मथुरा है। मुकेश आरबीएस डिग्री कॉलेज आगरा में एमएससी गणित का छात्र हैं और पूर्व में एक बड़े होटल में काम कर चुका है। हाल में ताजमहल के बाहर पर्यटकों को पुस्तक विक्रय का काम करता है। तीसरा अभियुक्त पुष्पेंद्र सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश सिंह निवासी नगला डींग थाना ताजगंज है। ये टीडीआई मॉल ताजगंज में हटिंग हाउस का मालिका था जो अब किसी को विक्रय कर दिया है। वर्तमान में हटिंग हाउस में ही कॉमेडी वीडियो एडिटिंग का कार्य करता है। इसी के साथ घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों में सोनू पुत्र जयपाल निवासी बुढ़ाना थाना ताजगंज और कृपाराम उर्फ रघु पुत्र सौदान सिंह निवासी बुढ़ाना थाना ताजगंज आगरा हैं। इन पर थाना ताजगंज में पहले से मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए लुटेरों के पास जो बाइकें बरामद हुई हैं, उनमें से कई पर भाजपा का निशाना भी लगा हुआ है। जिसका इस्तेमाल ये अपना रुतबा दिखाने के लिए करते थे।
ऐसे लूटते थे लोगों के वाहन
पुलिस ने बताया कि अपराध करने का जो तरीका ये अपराधी अख्तियार करते थे उसमें एकांत और सूनसान सड़क पर अकेले चलने वाले मोटरसाइकिल स्वामी को चुनते थे, जिसके पास नई गाड़ी होती थी। बाइक सवार का पीछा कर उसे पकड़कर गिरा लेते थे या फिर गाड़भ् के आगे अपनी गाड़ी लगाकर तमंचा दिखाकर गाड़ी छीनकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना डौकी एसएचओ नितिन कसाना, उपनिरीक्षक राजीव कुमार यादव, श्रीभगवान सिंह, कां. ज्ञानेंद्र, कां.नीलेंद्र, कुलदीप कुमार, बृजेश कुमार, हरेंद्र कुमार, श्यामवीर और चाल रविकांत शामिल है। वहीं सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, कां.आदेश त्रिपाठी शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो