scriptदिवाली से पहले ऑनलाइन ट्रेड के विरोध में उतरे व्यापारी, किया बड़ा ऐलान | Traders descended against online trade before Diwali 2019 | Patrika News

दिवाली से पहले ऑनलाइन ट्रेड के विरोध में उतरे व्यापारी, किया बड़ा ऐलान

locationआगराPublished: Oct 14, 2019 11:41:53 am

इलेक्ट्रोनिक व मोबाइल व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार के विरोध में गठित की अरेटा एसोसिएशनसरकार से ऑनलाइन ट्रेड को बंद करने की मांग, अन्यथा विरोध प्रदर्शन के साथ निकाली जाएंगी रैलियां

img_20191013_170545.jpg
आगरा। ऑनलाइन व्यापार तेजी से स्थानीय खुदरा व थोक व्यापार को प्रभावित कर रहा है। विशेषकर इलेक्ट्रोनिक व्यापार को। लोगों ने ऑनलाइन व्यापार के प्रति बढ़ते रुझान के कारण शहर में कई दुकानें बंद हो चुकी हैं। व्यापारी अपना स्टॉफ कम कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में इलेट्रोनिक व मोबाइल व्यापारियों ने मिलकर अरेटा (आगरा रीजन इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड एसोसिएशन) एसोसिएशन का गठन किया है। जिसमें अब कपड़ा व्यापारी भी शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें – मर्चेंट नेवी में नौकरी का सपना दिखाकर भेज दिया दुबई, इसके बाद की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान

संजय प्लेस स्थित क्यूसिक रेस्टरां में आयोजित बैठक में अरेटा के अध्यक्ष अशोक शर्मा, दीपक गांधी, प्रशान्त मित्तल व राहुल अग्रवाल ने बताया कि पिछले 3-4 वर्षों में 30-35 प्रतिशत व्यापार ऑनलाइन की ओर शिफ्ट हो गया है। जिससे स्थानीय थोक व खुदरा व्यापार प्रभावित हो रह है। आगरा शहर में ही इलेक्ट्रोनिक्स की कई दुकाने बंद हो चुकी हैं। आरके मार्केटिंग के राहुल अग्रवाल ने दावा किया कि ऐसे ही चलता रहा तो शहर में 20-30 प्रतिशत दुकाने बंद हो जाएंगी। लोग अपने प्रतिष्ठानों से स्टॉफ को कम कर रहे हैं। जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। मंदी के दौर में सरकार से ऑनलाइन व्यापार को बंद को बंद करने की अपील करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि दुकानों से खरीदारी करने पर पैसा शहर और देश में ही घूमता था। ऑनलाइन शापिंग से देश का पैसा सीधे विदेशों में पहुंच रहा है। जिससे आर्थिक मंदी और बेरोजगारी बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें – पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश

ये रहे मौजूद
सदस्यों ने अशोक जैन सीए की मौजूदगी में चौ. उदयभान सिंह के नाम ज्ञापन उनके पुत्र चौधरी अरविद सिंह को सौंपा। कहा कि सरकार ने जल्दी ही इस समस्या के प्रति संज्ञान नहीं लिया तो रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय अग्रवाल, निखिल गर्ग, राकेश अग्रवाल, विनय मित्तल, सचिन गोयल, आलोक, प्रमोद अग्रवाल, अमर चंद अग्रवाल, संदेश जैन आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो