रसीद से तीन गुना ज्यादा वसूली से परेशान ऑटो चालक,पैसे ने देने पर चालकों से मारपीट
आगराPublished: Feb 09, 2023 02:48:50 pm
आगरा के रामबाग और भगवान टॉकीज चौराहे पर स्टैंड संचालकों के गुर्गों ने अवैध रूप से वसूली कर ऑटो चालकों का जीना मुहाल कर रखा है। निर्धारित रेट से तीन गुना से ज्यादा वसूली की जा रही है। रुपए न देने पर दबंगों द्वारा ऑटो चालकों से मारपीट की जा रही है।


रामबाग चौराहे पर वसूली करता स्टैंड संचालक का गुर्गा
आगरा दिल्ली हाइवे पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालक दबंग गुर्गों के जरिये ऑटो चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। रामबाग और भगवान टॉकीज चौराहे से रोजाना दो हजार के लगभग ऑटो चलते हैं। स्टैंड से निकलते ही दबंग प्रति ऑटो 100 रुपए की वसूली करते हैं, जबकि वहां लगे बोर्ड पर ऑटो खड़ी करने के 30 रुपए लिखे हैं। यातायात पुलिस अब इनके खिलाफ अभियान चलाने का रही है।