scriptTroubled by the recovery of three times more than the receipt, the aut | रसीद से तीन गुना ज्यादा वसूली से परेशान ऑटो चालक,पैसे ने देने पर चालकों से मारपीट | Patrika News

रसीद से तीन गुना ज्यादा वसूली से परेशान ऑटो चालक,पैसे ने देने पर चालकों से मारपीट

locationआगराPublished: Feb 09, 2023 02:48:50 pm

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा के रामबाग और भगवान टॉकीज चौराहे पर स्टैंड संचालकों के गुर्गों ने अवैध रूप से वसूली कर ऑटो चालकों का जीना मुहाल कर रखा है। निर्धारित रेट से तीन गुना से ज्यादा वसूली की जा रही है। रुपए न देने पर दबंगों द्वारा ऑटो चालकों से मारपीट की जा रही है।

auto_staind_.jpg
रामबाग चौराहे पर वसूली करता स्टैंड संचालक का गुर्गा
आगरा दिल्ली हाइवे पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालक दबंग गुर्गों के जरिये ऑटो चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। रामबाग और भगवान टॉकीज चौराहे से रोजाना दो हजार के लगभग ऑटो चलते हैं। स्टैंड से निकलते ही दबंग प्रति ऑटो 100 रुपए की वसूली करते हैं, जबकि वहां लगे बोर्ड पर ऑटो खड़ी करने के 30 रुपए लिखे हैं। यातायात पुलिस अब इनके खिलाफ अभियान चलाने का रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.