आगरा

बेकाबू ट्रक ने मचाई अफरा—तफरी, पांच एंबुलेंस को मारी टक्कर

— आगरा—मथुरा हाईवे पर देर रात्रि अनियंत्रित ट्रक को देखकर लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस ने पकड़ा।

आगराJun 03, 2021 / 03:20 pm

arun rawat

प्रतीकात्मक चित्र

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। बुधवार देर रात्रि आगरा—मथुरा हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने हड़कंप मचा दिया। एक—एक कर पांच एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस दौरान अफरा—तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी हुई थीं और उनमें कोई भी नहीं था। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें—

तीन लाख लोगों को है ताजमहल खुलने का इंतजार, टूरिस्ट से जुड़े लोगों के सामने संकट

रेनबो अस्पताल के सामने का मामला
बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे मथुरा से आगरा की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से रेनबो अस्पताल के सामने फुटपाथ पर चढ़ गया। अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस को टक्कर मारता हुआ बेकाबू ट्रक इधर—उधर दौड़ने लगा। बेकाबू ट्रक को देखकर राहगीरों में अफरा—तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें—

डेरे में रहने वालों को खीर पूड़ी खिलाकर किया बेहोश, आंख खुली तो उड़ गए होश


पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द
हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन एंबुलेंस चालकों ने उसे पकड़ लिया। बेकाबू ट्रक ने एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया था। एक चालक ने बताया कि वह मरीज को उतारकर पानी पीने गया था, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि वह बच गया लेकिन एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी वजह से उसका ध्यान भटक गया और हादसा हो गया।

Home / Agra / बेकाबू ट्रक ने मचाई अफरा—तफरी, पांच एंबुलेंस को मारी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.