आगरा

आम बजट 2018:सर्विसमैन बोले, झटका देने वाला बजट

अरुण जेटली के बजट पर युवा नौकरीपेशा लोगों ने बताया निराशाजनक

आगराFeb 01, 2018 / 02:39 pm

Patrika Desk

आगरा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट पेश किया, तो युवा नौकरीपेशा काफी उम्मीदें लगाए हुए थे। पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और एफडीआई लागू होने के बाद पेश किए गए पहले बजट से नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीद थी। लेकिन, इस बजट के पेश होने के बाद नौकरीपेशा लोगों ने इसे निराशाजनक बताया है। आगरा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले लकी जेटवानी ने बताया कि बजट से काफी उम्मीदें थी। सरकार से ये उम्मीद थी कि इनकम टैक्स के स्लैब में कुछ छूट दी जाए, लेकिन सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी।
टैक्स स्लैब में बदलाव न होने से मायूस हैं सर्विस करने वाले
वहीं सरकारी नौकरी करने वाले यतेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि इनकम टैक्स स्लैब में इस बार किसी भी तरह का बदलाव ना होने से कुछ मायूसी हुई है। पिछली बार भी सर्विस करने लोगों के लिए नहीं कुछ खास नहीं था बजट में और इस बार भी कुछ बाहर नहीं निकल सका है। आगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदें जताई जा रही थीं कि टैक्स स्लैब में इस बार जरूर बदलाव होगा और कुछ राहत मिलेगी। लेकिन, वित्त मंत्री अरुण जेटली का पिटारा नौकरीपेशा लोगों के लिए खाली निकला और उन्होंने इस बार इनकम टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया।
नोटबंदी के बाद बरकरार है नौकरी का संकट
प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले कपिल वर्मा का कहना है कि नोटबंदी के बाद से नौकरियों पर लगातार कंपनियां नौकरी में छंटनी कर रही है। सभी संस्थानों में मैनपॉवर में कटौती की जा रही है। इस बजट में उम्मीद थी कि कंपनियों पर कोई अंकुश लगाया जा सके, ताकि नौकरी करने वाले सुरक्षित अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

Hindi News / Agra / आम बजट 2018:सर्विसमैन बोले, झटका देने वाला बजट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.