scriptडॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण, ये बोले एससी आयोग के चेयरमैन | Unveiling statue of Dr. Bhimrao Ambedkar | Patrika News
आगरा

डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण, ये बोले एससी आयोग के चेयरमैन

एससी आयोग के अध्यक्ष ने किया बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण

आगराApr 15, 2018 / 02:59 pm

धीरेंद्र यादव

Dr. Bhimrao Ambedkar

Dr. Bhimrao Ambedkar

आगरा। उद्देश्य फाउंडेशन के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर उनकी मूर्ति की स्थापना की गई। बेलनगंज स्थित पंजा मदरसा पर एससी आयोग के चेयरमैन डॉ. रामशंकर कठेरिया ने मुख्य अतिथि के रुप में संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिभा का अनावरण किया।
काटा गया केक
मूर्ति स्थापना समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, योगेंद्र उपाध्याय, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, संस्था अध्यक्ष केशव अग्रवाल, महासचिव गौरव बंसल ने भी शिरकत की। सभी ने जनता के बीच केक काट कर प्रथम कानून मंत्री बाबा साहेब का जन्मदिवस मनाया।
ये बोले कठेरिया
एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से हमें सीखना चाहिए। बाबा साहेब दलित समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के मसीहा हैं। संस्था अध्यक्ष केशव अग्रवाल ने बताया कि हमें बाबा साहब की तीन प्रमुख शिक्षाएं- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को ग्रहण करना चाहिए। मीडिया प्रभारी विमल कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें –

फतेहपुर सीकरी , भरतपुर से धौलपुर होते हुए आगरा आई ताज कार रैली, दूसरे दिन के विजेता घोषित, देखें सुंदर तस्वीरें

आगरा ताज कार रैली में बाल-बाल बची महिला प्रतिभागी, देखें तस्वीरें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो