scriptPatrika News @6:00 PM पत्नी को दी दर्दनाक मौत, तीन तलाक पर उलेमाओं के तेवर हुए बागी, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें | UP BIG news in hindi 31 july 2019 | Patrika News

Patrika News @6:00 PM पत्नी को दी दर्दनाक मौत, तीन तलाक पर उलेमाओं के तेवर हुए बागी, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

locationआगराPublished: Jul 31, 2019 05:40:22 pm

1. तीन तलाक पर उलेमाओं के बागी तेवर, जानिए किसने क्या कहा!2. National medical council bill पास होने के बाद नर्स और कम्पाउंडर करेंगे इलाज3. NMC Bill को लेकर जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया गया निर्णय4. सावन में पूजा करने जा रहे शख्स पर बंदरों के समूह ने बोला हमला, मौत5. पत्नी को पहले पिलाई मच्छर मारने की दवा, इसके बाद घोंट दिया गला, दर्दनाक मौत का ऐसा सच, जानकर रह जाएंगे हैरान

Bus stand's passenger hall can fall anytimePatrika News @6:00 PM पत्नी को दी दर्दनाक मौत, तीन तलाक पर उलेमाओं के तेवर हुए बागी, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Bus stand’s passenger hall can fall anytimePatrika News @6:00 PM पत्नी को दी दर्दनाक मौत, तीन तलाक पर उलेमाओं के तेवर हुए बागी, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

तीन तलाक पर उलेमाओं के बागी तेवर, जानिए किसने क्या कहा!
पीलीभीत। लोकसभा (Lok Sabha) के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में तीन तलाक का बिल (Triple Talaq Bill) पास होने के बाद अब इसे एक कानून के रूप में देशभर में लागू किया जाएगा। इससे जहां मुस्लिम महिलाओं के बीच जश्न का माहौल है, वहीं शहर के उलेमा (Ulema) इससे बेहद नाखुश नजर आ रहे हैं। कोई इसे सियासती हथकंडा बता रहा है तो कोई इस फैसले को मानने से इंकार कर कुरान (Quran) के मुताबिक चलने की बात कह रहा है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
यहां पढ़ें पूरी खबर
तीन तलाक पर उलेमाओं के बागी तेवर, जानिए किसने क्या कहा!


National medical council bill पास होने के बाद नर्स और कम्पाउंडर करेंगे इलाज
आगरा। डॉक्टर ओपी यादव ने बताया कि जिस तरह सरकार National medical council bill को पारित कर थोपना चाहती है, उससे तो साफ जाहिर होता है, कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीरता नहीं है। यदि अंट्रेड चिकित्सक इलाज करेंगे, तो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं कहां से प्राप्त होंगी। डॉ. अनुराग यादव ने बताया कि प्राइवेट कॉलेजों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
National medical council bill पास होने के बाद नर्स और कम्पाउंडर करेंगे इलाज

NMC Bill को लेकर जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया गया निर्णय
आगरा। नेशनल मेडिकल काउंसिल विधेयक (National medical council bill) यानी NMC के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिशएन (Indian medical association) के बैनल तले निजी चिकित्सक (Private doctors) बुधवार को हड़ताल (Strike) पर रहे। IMA ने इमरजेंसी (Emergency) सेवाएं चालू रखीं। सभी डॉक्टर्स के क्लीनिक बंद रहे। इस दौरान IMA भवन पर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि NMC Bill को लेकर बड़ी जंग लड़ी जाएगी। डॉक्टर्स सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर
NMC Bill को लेकर जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया गया निर्णय

सावन में पूजा करने जा रहे शख्स पर बंदरों के समूह ने बोला हमला, मौत
आगरा। शहर में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा हैै। ताजा मामला बुधवार को सामने आया है। यहां सावन के महीने में पूजा के लिए घर से निकले एक अधेड़ उम्र के शख्स पर बंदरों के समूह (Group of Monkey) ने हमला बोल दिया। बचने के लिए वे भागे तो सीढ़ियों से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यहां पढ़ें पूरी खबर
सावन में पूजा करने जा रहे शख्स पर बंदरों के समूह ने बोला हमला, मौत

पत्नी को पहले पिलाई मच्छर मारने की दवा, इसके बाद घोंट दिया गला, दर्दनाक मौत का ऐसा सच, जानकर रह जाएंगे हैरान
आगरा। पत्नी को पहले मच्छर मारने की दवा पिलाई। पत्नी की हालत बिगड़ी, तो चिकित्सक पर ले जाने के वजाय उसका गला दबा दिया। मौत के बाद पत्नी के शव को कंधे पर उठाया और खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया, तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई।
यहां पढ़ें पूरी खबर
पत्नी को पहले पिलाई मच्छर मारने की दवा, इसके बाद घोंट दिया गला, दर्दनाक मौत का ऐसा सच, जानकर रह जाएंगे हैरान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो