7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा: तीसरी आंख पर दारोमदार, लेकिन मानकों को रखा ताक पर

सेंटरों को दिए गए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, जल्द पूरे करने होंगे ये मानक

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 14, 2017

up board exam 2018, up board exam, up board exam agra, center with cctv, dios agra, board exam center in agra, online exam center, dios vinod kumar roy

आगरा। यूपी में बोर्ड परीक्षाएं इस बार हाईटेक होंगी। आॅनलाइन परीक्षा सेंटर और सीसीटीवी से लैस केंद्रों पर इस बार बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। लेकिन, आगरा में बनाए गए अधिकांश एडेड कॉलेजों में सीसीटीवी नहीं है। पहले ही साल सीसीटीवी कैमरों से लैस ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संदेह के घेरे में आ जाने से लोगों में नकल विहीन परीक्षा को लेकर संदेह पैदा हो रहा है। परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होनी है,ऐसे में सीसीटीवी न लगे होने से हर बार की तरह इस बार भी शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बाह , पिनाहट, खेरागढ़, फतेहाबाद , शमसाबाद, डौकी, खंदौली, सैंया सहित कई अन्य स्थानों पर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी नहीं है। अधिकारियों ने अभी इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

छह फरवरी से शुरू होंगी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश में इस बार छह फरवरी 2018 से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। आगरा में इस बार 176 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर के छात्र परीक्षा देंगे। लेकिन, कुछ और सेंटर बढ़ाए जा रहे हैं। डिबार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए सख्त आदेश डीआईओएस ने जारी किए हैं। इससे पहले सौ वित्तविहीन विद्याल, 71 सहायता प्राप्त विद्यालय और पांच राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों में सम्मलित किया गया था। हालांकि पिछली बार जनपद में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार बोर्ड परीक्षा में 345 सेंटर के स्थान पर 176 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर में एक लाख पैतालीस हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। डीआईओएस डॉ. विनोद राय के मुताबिक जिन सेंटरों का चयन किया गया है, इस बार 169 सेंटर कम किए गए हैं। जबकि छात्रों की संख्या पिछली साल के मुकाबला कुछ अधिक ही है। डीआईओएस डॉ. विनोद राय ने अभी सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्र लैस होने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।