scriptUP Board Result 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, बेटियों ने कर दिया कमाल, बेटों पर भी है नाज | UP Board Result 2019 high school intermediate topper update news | Patrika News

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम, बेटियों ने कर दिया कमाल, बेटों पर भी है नाज

locationआगराPublished: Apr 27, 2019 05:25:29 pm

टॉप चार में आगरा मंडल के चार विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

 UP Board,

UP Board,

आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 27 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम जारी किये, तो विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। खास बात ये रही कि इस बार भी बेटियां आगे रहीं। टॉप चार में आगरा मंडल के चार विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।
मंडल में छात्राओं का जलवा
आगरा मंडल में मैनपुरी के वीरेंद्र भारतीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली ज्योति टॉपर बनी हैं। ज्योति के 91.70 फीसदी आए हैं, जबकि इसी कॉलेज की रेशू यादव 90.60 फीसदी अंक पाकर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे स्थान पर ब्रज पब्लिक स्कूल रामबाग की छात्रा स्मृति सिंह हैं। स्मृति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 444 अंक आए पाए हैं। इनका कुल 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मैनपुरी के वीरेंद्र भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा आंकाक्षा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट की छात्रा आकांक्षा के कुल 88.00 प्रतिशत अंक आए हैं।
आगरा के टॉपर
इंटरमीडिएट
1- स्मृति सिंह, ब्रज पब्लिक स्कूल, ट्रान्स यमुना कॉलोनी, 88.8 फीसद अंकों के साथ जिला टॉप
2- राधिका शर्मा, गणपति विद्या मंदिर कॉलेज जौनई, 86.4 फीसद
3- सौम्या सिंह, बीडी जैन कन्या इंटर कालेज, 86.4 फीसद
4- विभांशु लोधी, शेरवुड इंटर कॉलेज, 86.2 फीसद
हाई स्कूल टॉपर
1. जसाव कुमार, दामोदर इंटर कालेज होलीपुरा, 92.67 फीसद
2. समीर कुमार, श्री कृष्ण सुदामा इंटर कॉलेज सेवला, 92.32 फीसद
3. तान्या गुप्ता, ब्रज पब्लिक स्कूल, 92 फीसद

मथुरा के टॉपर
मथुरा के कारव स्थित एके इंटर कॉलेज के छात्र अमन यादव ने 87.80 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। यह आगरा मंडल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं केसीजीएसवीएम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले हाईस्कूल के छात्र साहिल शर्मा 92% प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर बने हैं।
फिरोजाबाद के टॉपर
फिरोजाबाद के डॉक्टर इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की छात्रा राजनंदिनी ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया है। इनके 92.50 प्रतिशत अंक आए हैं। वहीं मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज की पूजा 85.60 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर की टॉपर बनी हैं।
मैनपुरी के टॉपर
मैनपुरी के वीरेंद्र भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा ज्योति ने पूरे मंडल में परचम लहराया है। ज्योति ने इंटरमीडिएट में 91.70 प्रतिशत अंक पाकर मंडल और जिला टॉप किया है। आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र अभय यादव 91.83 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल के जिला टॉपर बने हैं।
कासगंज के टॉपर
कासगंज जिले के गंजडुंडवारा स्थित नाथूराम सुशीला देवी विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मानव अवस्थी ने 84.4 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर में जिला टॉप किया है, वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र लोकेश वर्मा 91.50 फीसदी अंक पाकर टॉपर बने हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो