आगरा

Patrika News @6pm: भाजपा विधायक की पुत्री ने किया दलित युवक से प्रेम विवाह, मानसून से खिले किसानों के चेहरे, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

1. CM common marriage: दुल्हन को दहेज में दिया बिना कनैक्शन गैस सिलेंडर, दो फेरो में करा दिया विवाह, देखें वीडियो
2. Illegal Gas Refilling: अवैध रूप से मारूति वैन मेें की जा रही थी गैस रिफलिंग, अचानक हुआ ऐसा कि मच गई भगदड़, देखें वीडियो
3. इस बार मानसून देख झूमे किसान, इन फसलों में होगी बंपर पैदावार, देखें वीडियो
4. Bjp Mla की बेटी ने दलित युवक से मंदिर में किया प्रेम विवाह , वीडियो वायरल कर मांगी सुरक्षा
5. एसिडिटी के मरीजों पर मंडराता है ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा, बचने के लिए करें ये उपाय

आगराJul 10, 2019 / 06:15 pm

धीरेंद्र यादव

CM common marriage: दुल्हन को दहेज में दिया बिना कनैक्शन गैस सिलेंडर, दो फेरो में करा दिया विवाह, देखें वीडियो
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों की बेटियों की शादी सामूहिक रूप से कराए जाने के निर्देश प्रत्येक खंड विकास कार्यालय अधिकारियों को दिए हैं। कार्यालयों में भय के चलते सामूहिक विवाह तो कराए जाते हैं लेकिन वह भी मात्र मजाक बनकर रह गए हैं। ऐसा ही नजारा फिरोजाबाद के खैरगढ़ ब्लाक में बुधवार को संपन्न कराए गए सामूहिक विवाह आयोजन में देखने को मिला।
यहां पढ़ें पूरी खबर
CM common marriage: दुल्हन को दहेज में दिया बिना कनैक्शन गैस सिलेंडर, दो फेरो में करा दिया विवाह, देखें वीडियो

 

Illegal Gas Refilling: अवैध रूप से मारूति वैन मेें की जा रही थी गैस रिफलिंग, अचानक हुआ ऐसा कि मच गई भगदड़, देखें वीडियो
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार नहीं रूक पा रहा है। बुधवार को गैस रिफिल करते समय एक मारूति वैन में अचानक आग लग गई। इसकी वजह से अफरा—तफरी मच गई। अवैध गैस रिफलिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। वहीं आस—पास मकानों में रह रहे लोग घर छोड़कर भाग निकले। मारूति वैन के समीप ही गैस सिलेंडर रखा हुआ था। गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
यहां पढ़ें पूरी खबर
Illegal Gas Refilling: अवैध रूप से मारूति वैन मेें की जा रही थी गैस रिफलिंग, अचानक हुआ ऐसा कि मच गई भगदड़, देखें वीडियो

up news
इस बार मानसून देख झूमे किसान, इन फसलों में होगी बंपर पैदावार, देखें वीडियो
आगरा। मानसून देख इस बार किसान झूम उठे हैं। देर से बरसे लेकिन जमकर बरसे बादलों ने किसानों को इस बार बड़ी उम्मीद बंपर पैदावार की बांध दी है। कभी झमाझम, तो कभी हल्की फुआर से बाजरा, धान, ज्वार, चरी और अरहर की फसल को बड़ा फायदा है। जानिये क्या बोले किसान।
यहां पढ़ें पूरी खबर
इस बार मानसून देख झूमे किसान, इन फसलों में होगी बंपर पैदावार, देखें वीडियो
Monsoon
Bjp Mla की बेटी ने दलित युवक से मंदिर में किया प्रेम विवाह , वीडियो वायरल कर मांगी सुरक्षा
बरेली। जिले के एक विधायक MLA की बेटी ने भाग कर मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। प्रयागराज के एक मंदिर में शादी करने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। युवक का कहना है कि वो दलित बिरादरी का है इस लिए जान का खतरा है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
Bjp Mla की बेटी ने दलित युवक से मंदिर में किया प्रेम विवाह , वीडियो वायरल कर मांगी सुरक्षा

एसिडिटी के मरीजों पर मंडराता है ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा, बचने के लिए करें ये उपाय
उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है। इसके साथ गर्मी से तो लोगों को राहत मिली है, लेकिन स्वास्थ्य संबन्धी शिकायतें बढ़ने लगी हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या पाचन क्रिया गड़बड़ाने की है। पाचन क्रिया गड़बड़ाने से कई बार एसिडिटी की शिकायत होने लगती है। इसके चलते पेट फूल जाता है, कुछ खाने का मन नहीं करता, खट्टी डकारें आदि आना शरू हो जाती हैं। लेकिन अगर आप एसिडिटी की समस्या को सामान्य मानकर इग्नोर कर रहे हैं, तो आप अपने आने वाले समय के लिए तमाम बड़ी परेशानियों की तैयारी कर रहे हैं। ये कहना है आगरा की डायटीशियन रेणुका डंग का।
यहां पढ़ें पूरी खबर
एसिडिटी के मरीजों पर मंडराता है ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा, बचने के लिए करें ये उपाय
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.