script25 साल पुरानी भीमनगरी पर पहली बार भाजपा का कब्जा | UP Deputy CM keshav Prasad maurya in agra today inagurata Bhaim nagari | Patrika News

25 साल पुरानी भीमनगरी पर पहली बार भाजपा का कब्जा

locationआगराPublished: Jan 30, 2020 09:30:19 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

-यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे उद्घाटन
-डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस पर प्रतिमा का अनावरण भी होगा

Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya

आगरा। सत्ता आने और जाने के साथ हर किसी के सुर बदल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है भीमनगरी के साथ। भीमनगरी का आयोजन यूं तो सामाजिक स्तर पर होता है, लेकिन शुरुआत से बहुजन समाज पार्टी समर्थकों का कब्जा रहता है। पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ है। भीमनगरी के कर्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य keshav Prasad maurya करेंगे। भीमनगरी को पूरे 25 साल हो गए हैं, इस कारण इस साल खास महत्व है।
यह भी पढ़ें

बैंक में डकैतीः स्टाफ की पिटाई, प्रबंधक की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारने की धमकी दी, 3 लाख रुपये लेकर फरार

क्या होता है भीमनगरी में

भीमनगरी का मतलब ही है दलित समाज से सीधा जुड़ाव। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस के मौके पर तीन दिवसीय भीमनगरी का आयोजन किया जाता है। हर साल किसी न किसी दलित मोहल्ले का चयन किया जाता है। वहां विकास कार्य कराए जाते हैं। दलित कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह किया जाता है। विचार मंथन होता है। मंच पर केवल बसपाइयों का कब्जा रहा करता है। इस बार स्थिति उलट है। भीमनगरी भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आ गई है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश इसके कर्ता-धर्ता बन गए हैं। यही कारण है कि हर कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का बोलबाला है।
यह भी पढ़ें

Patrika Impact: किसानों का धरना हुआ समाप्त, प्रशासन ने गौशाला में भेजी गाय

आज होगा उद्घाटन

भीमनगरी का कार्यालय चक्कीपाट, छीपीटोला में बनाया गया है। उद्घाटन 30 जनवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। इससे पहले वे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 11.10 बजे खेरिया हवाई अड्डा से फर्रुखाबाद जाना है। कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो