scriptअटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में सबसे बड़ा भंडारा, 11 हजार साधु-संत करेंगे हवन, देखें वीडियो | UP Irrigation minister dharmpal singh will inaugurate hawan in bateshw | Patrika News
आगरा

अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में सबसे बड़ा भंडारा, 11 हजार साधु-संत करेंगे हवन, देखें वीडियो

हवन के माध्यम से तीन मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

आगराJan 06, 2019 / 10:18 am

धीरेंद्र यादव

agra

agra

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव श्रीधाम बटेश्वर में रविवार को विशाल भंडारा हो रहा है। इस भंडारे की चर्चा मध्य प्रदेश तक है। इसमें करीब एक लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। इससे पूर्व हवन होगा, जिसमें 11 हजार साधु-संत एक साथ आहुति देंगे। हवन के लिए 51 कुंड बनाए गए हैं। तीन मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
बैंडबाजों के साथ निकाली कलश यात्रा
भंडारे से पूर्व शनिवार को तीर्थधाम बटेश्वर में धूमधाम से बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा 51 कलशों के साथ यमुना नदी से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल श्री बटेश्वर नाथ के मुख्य मंदिर के पास पहुंची। कलश यात्रा का आसपास के ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महिलाएं व कन्याएं पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई।
सिंचाई मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
विशाल भंडारे के के आयोजक डॉ. लेखराज सिंह निषाद व उनकी धर्मपत्नी डॉ. नेहा सिंह सिर पर कलश धारण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे । विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना की। हवन रविवार को है। इस दौरान महाराज गुहराज निषाद, सावित्री बाई फूले व ज्योतिराव फूले की मूर्ति का जलाभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह होंगे। बटेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि हवन होने से संसार का कल्याण होता है।

Home / Agra / अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में सबसे बड़ा भंडारा, 11 हजार साधु-संत करेंगे हवन, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो