scriptCOUNTING LIVE UPDATE: यूपी में बृज की 13 सीटों पर मतगणना शुरू, दिग्गजों के दिल की धड़कनें बढ़ीं, जानिए क्या आ रहे शुरुआती रुझान | UP lok sabha election result 2019 counting in bareilly pilibhit aligar | Patrika News

COUNTING LIVE UPDATE: यूपी में बृज की 13 सीटों पर मतगणना शुरू, दिग्गजों के दिल की धड़कनें बढ़ीं, जानिए क्या आ रहे शुरुआती रुझान

locationआगराPublished: May 22, 2019 07:58:52 pm

मतगणना हुई शुरू, ईवीएम खुलते ही बढ़ने लगी प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें

COUNTING LIVE UPDATE:

COUNTING LIVE UPDATE:

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में रुझान मिलना शुरू हो जायेंगे। इस बार आगरा से पहले फतेहपुर सीकरी लोकसभा का परिणाम पहले आ जायेगा। दोनों लोकसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती विधानसभावार होगी। हर विधानसभा के वोटों की गिनती के लिये अलग से मतगणनाकर्मी लगाये जाएंगे। मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना संगीनों के साये में होगी। मतगणना का समय प्रातः आठ बजे से है। कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है।
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी
आगरा में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, मथुरा में सांसद हेमा मालिनी, मैनपुरी में सांसद मुलायम सिंह यादव, फिरोजाबाद में सांसद अक्षय यादव और शिवपाल सिंह यादव, अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम, हाथरस में सपा के रामजीलाल सुमन, एटा में सांसद राजवीर सिंह राजू भैया और देवेन्द्र सिंह यादव, बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, बदायूं में सांसद धर्मेन्द्र यादव और भाजपा की डॉ. संघमित्रा मौर्य, शाहजहांपुर में प्रत्याशियों के अलावा सांसद कृष्णा राज व यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, पीलीभीत में सांसद फिरोज वरुण गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
मतगणना परिसर में धूम्रपान प्रतिबंध
मतगणना परिसर में धूम्रपान करना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। प्रत्येक काउन्टिंग एजेन्ट आवंटित टेबल पर ही गणना का कार्य का अवलोकन कर सकते हैं तथा रिटर्निंग आफिसर द्वारा उनको दिया गया पहचान पत्र अवश्य पास में रखेंगे। प्रत्याशी एवं निर्वाचन अभिकर्ता अपने लोकसभा क्षेत्र के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना होॅलों में मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकते हैं। मतगणना हॉल में प्रवेश करने वाले व्यक्ति मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो प्रेक्षक हैं।
मोबाइल भी ले जाने पर रोक
मतगणना हॉल में मोबाइल, टेलीफोन, लैपटाप, आईपैड, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस आदि ले जाना वर्जित रहेगा, परन्तु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, मतगणना कार्य में प्रयोग हेतु कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल डिवाइस एवं आवश्यकतानुसार अन्य समान ले जा सकेंगे।

8 बजे शुरू होगी मतगणना
आगरा में मतगणना सुबह 08 बजे से नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा परिसर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बने मतगणना पण्डालों, हॉल में सम्पन्न होगी। ईवीएम स्ट्रांग रूम सुबह सात बजे खुलेंगे, जिसमें वे अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना हेतु 14-14 टेबल तथा एक टेबल रिटर्निंग आफिसर की लगाकर मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त ईटीपीबीएस/डाक मतपत्रों की गणना हेतु अलग से टेबल लगायी जायेगी। प्रत्येक प्रत्याशी मतगणना टेबल पर 01-01 मतगणना अभिकर्ता (काउन्टिंग एजेन्ट) की नियुक्ति कर सकता है। ईटीपीबीएस, डाक मतपत्रों की गणना के अवलोकन के लिये प्रत्येक प्रत्याशी अपना-अपना एक गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं।
मतगणना स्थल
आगराः आगरा-कानपुर रोड स्थित मंडी समिति में
मथुराः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 स्थित मंडी समिति में
मैनपुरीः आगरा रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में
फिरोजाबादः आगरा-कानपुर हाईवे स्थित शिकोहाबाद मंडी समिति परिसर में
अलीगढ़ः जीटी रोड स्थित धनीपुर मंडी परिसर में
हाथरसः आगरा रोड स्थित एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में
एटाः जीटी रोड स्थित मंडी समिति परिसर में
कासगंजः कासगंज-अमांपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में
बरेलीः राजकीय भंडार निगम, परसाखेड़ा
पीलीभीतः रामलीला मैदान रोड स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में
शाहजहांपुरः रोजा मंडी परिसर में
बदायूः अलापुर-बदायूं रोड स्थित मंडी परिसर में

फतेहपुर सीकरी का परिणाम आयेगा पहले
हर विधानसभा के राउंड को जोड़ दिया जाए, तो आगरा लोकसभा क्षेत्र में 154 राउंड और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 137 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। आगरा के लिये 60 व सीकरी के लिये 75 टेबल मतगणना के लिये लगाई जाएंगी। साढ़े सात बजे सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील खुलेगी। इसके बाद 15 मिनट तक गैस की आशंका के चलते कोई भी कर्मचारी स्ट्रांग रूप में प्रवेश नहीं करेगा। सुबह आठ बजे बैलेट पेपर की मतपेटिकाएं और पोस्टल बैलेट गणना टेबल पर पहुंचेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो