scriptबुलेट मोटरसाइकिल से चलने पर पीटती है पुलिस, देखें वीडियो | up police beat bank imployee for bullet bike run infront of thana | Patrika News

बुलेट मोटरसाइकिल से चलने पर पीटती है पुलिस, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jan 02, 2019 12:46:21 pm

थाना इरादतनगर में तैनात इंस्पेक्टर पर बैंक मैनेजर को पीटने का आरोपबुलेट मोटरसाइकिल का किया चालान, थाने में लाकर दिखाया रौब

UP police

UP police

आगरा। यूपी पुलिस पर आरोप लगना आम बात है। कभी थाने में थर्ड डिग्री देकर जान ले ली जाती है तो कभी सड़कों पर बेकसूरों पर डंडों से पीटा जाता है। लेकिन, अब बुलेट मोटरसाइकिल से चलने पर पीटने का एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस पर आरोप लगे हैं पीड़ित को घर से बुलाकर थाने ले जाकर पहले जमकर गालियां दी गईं उसके बाद उसकी पिटाई लगाई गई। इस मामले में स्थानीय भाजपा विधायक भी आ गए तो राजनीति गरमा गई। अब पूरे मामले की जांच सीओ को दी गई है।
घर से उठाकर ले गए पुलिसकर्मी
बताया गया है कि राहुल वर्मा पुत्र गोपाल कृष्ण वर्मा केनरा बैंक में कार्यरत है। राहुल वर्मा टीचर्स कॉलोनी थाना इरादतनगर में किराए के मकान में रह रहा है। राहुल का आरोप है कि बुलेट मोटरसाइकिल से थाने के सामने से निकलने पर इंस्पेक्टर इरादतनगर ने उसपर पुलिसिया रौब दिखाया। सनक में बैंक कर्मचारी को घर से थाने बुलाकर पहले जमीन पर बैठाया फिर गाली गलौज और जमकर पिटाई भी कर दी। रात में घटित हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बैंक कर्मचारी को मिन्नतें कर बचाया गया। वहीं इस मामले की पूरी जानकारी स्थानीय भाजपा विधायक को दी गई। विधायक ने बैंक कर्मचारी के साथ पूरे मामले में एसएसपी अमित पाठक से मिलकर इरादतनगर इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा व दरोगा अनिल कुमार की लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ खेरागढ़ को दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो