scriptतेल कारोबारी की हत्या और लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, जानिए क्यों की थी वारदात | UP police reveals Oil businessman Murder in Fatehpur sikri Agra | Patrika News

तेल कारोबारी की हत्या और लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, जानिए क्यों की थी वारदात

locationआगराPublished: Jun 13, 2019 10:31:58 am

Submitted by:

suchita mishra

यूपी पुलिस ने हत्या और लूट के खुलासे के साथ चोरी की घटना भी खोली है। सोना और चांदी बरामद की है।

Accused

Accused

आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के तेल व्यवसायी हत्या व लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या व लूट के तीन आरोपियों को मय सोने चांदी के आभूषण व नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लूट में शामिल चौथा आरोपी फरार हैं। पुलिस चौथे आरोपी को गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं।
ये है मामला

पुलिस के अनुसार कस्बा के मोहल्ला कलार गली निवासी दिनेश चंद सिंघल के यंहा 28 अप्रैल, 2019 समय लगभग डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर कारोबारी दम्पति के साथ मारपीट कर घर में रखे बेशकीमती आभूषण व कई लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे। मारपीट के दौरान दिनेश चन्द सिंघल की मृत्यु हो गयी। पत्नी उर्मिला देवी घायल हो गयी थी। कस्बा में हुयी दर्दनाक घटना से लोगों में भय व्याप्त था। वहीं घटना स्थल पर पहुंच निर्वतमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने लूट व हत्याकाण्ड के खुलासे के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की।
यह भी पढें- फतेहपुर सीकरी से आगरा आ रहे कपड़ा कारोबारी का अपहरण, पुलिस खाली हाथ

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये बुधवार को लुट व हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया। जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तो में सोनु पातरिया पुत्र सपुआ उर्फ हरिशचन्द निवासी चंदापाटी कस्बा थाना अछनेरा, वासुदेव उर्फ वासु उर्फ बंदर पुत्र शंकरलाल निवासी डायट आफिस के सामने झोपड़ पट्टी शाहगंज आगरा, शब्बो उर्फ शहबाज पुत्र वशीर निवासी चुडी बाजार गौरापाडडा फतेहपुर सीकरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वहीं लूटकाण्ड में शामिल विक्की निवासी थाना जगदीशपुरा फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिशें दे रही हैं। एसपी ग्रामीण रवि कुमार एंव क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़डे गये अभियुक्तों से साठ हजार की नगदी व लाखो के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये हैं। साथ ही बताया कि सोनू पातरिया पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे हैं। वहीं शब्बो पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। वासुदेव पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
अछनेरा में हुयी चोरी के आभूषण बरामद

सीकरी कस्बा के तेल व्यवसायी की हत्या व लुट में गिरफ्तार किये गये आरोपियों से कस्बा अछनेरा में हुयी चोरी के लाखों के आभूषण भी बरामद किये गये हैं। अछनेरा निवासी लवकुश शर्मा पुत्र लक्ष्मण प्रसाद की आभूषण की दुकान है। 30 अप्रैल की रात शातिरों ने दुकान से लाखों के सोने चांदी के आभूषण उडा लिये थे। प्रभारी निरीक्षक बीपी सिंह के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों से अछनेरा में चोरी का करीब 20 तोला सोना और आधा किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गयी है।
टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष चन्द, अमित कुमार सहित संजय कुमार, अमन कुमार, अशद खान, पीयूष समेत सर्विलांस, फिंगरप्रिंट टीम के पुलिस कर्मी शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो