scriptBREAKING: यूपी के छह स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, अलर्ट, सघन चेकिंग | Uttar Pradesh on high alert after threat to blow major railway station | Patrika News

BREAKING: यूपी के छह स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, अलर्ट, सघन चेकिंग

locationआगराPublished: May 16, 2019 02:27:18 pm

दरअसल सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) से रेलवे पुलिस को एक इनपुट दिया गया है।

patrikaUP

Nephew kills 11-year-old child including uncle-aunt

आगरा। उत्तर प्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी से खलबली मच गई है। अल्रट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सघन चेकिंग अभियान
दरअसल सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) से रेलवे पुलिस को एक इनपुट दिया गया है। सीआरपीएफ के इनपुट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इन स्टेशन में आगरा कैंट भी शामिल है।
इनपुट के आधार पर एसपी रेलवे अभिषेक यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वायड भी लगा दिए गए हैं। लगातार यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। ट्रेनों की भी जांच कराई जा रही है। मेटल डिटेक्टर पर भी सघन चेकिंग के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया रहा है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो