सब्जी और फलों की सप्लाई आपके शहर में जो जाएगी बंद, जानिए क्या है कारण
मार्केट से कुछ दिनों में गायब होने वाली हैं सब्जियां और फल, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

आगरा। मंडियों से अब सब्जियां और फल गायब होने वाले हैं। ये सच्चाई है दरअसल मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इसी क्रम में अब इस हड़ताल को और भी प्रभावी बनाने के लिए एसोसिएशन द्वारा सब्जी और फलों के ट्रक रोकने की तैयारी है। यदि ऐसा हुआ, तो आपको सब्जियां और फल देखने को भी नहीं मिलेंगे।
20 जुलाई से जारी है हड़ताल
20 जुलाई से आॅल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं, हालांकि आधे ट्रांसपोर्टर हड़ताल के समर्थन में नहीं हैं। आगरा परिवहन संघर्ष समिति ने हड़ताल को व्यापक बनाने की कवायद की, लेकिन पूरी तरह ट्रक के पहिये न थमने से इस हड़ताल का व्यापक असर दिखाई नहीं दे रहा है। हड़ताल के कारण कुछ स्थानों पर कच्चा माल नहीं आ पा रहा है।
ये भी पढ़ें - महिला भिखारी का सड़क पर लावारिश पड़ा था शव, जेब से मिली इतनी बड़ी रकम, देखने वालों के उड़ गए होश
हड़ताल लंबी चली तो आएगी समस्या
यदि ये हड़ताल लंबी चलती है, तो समस्या आ सकती है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन नके केन्द्रीय नेतृत्व से फल और सब्जी के ट्रक रोके जाने की मांग की है। यदि इस पर रोक लगती है, तो हड़ताल और प्रभावी होगी। अभी तक दूध, फल और सब्जी लाने वाले वहा नों को हड़ताल से दूर रखा गया था।
ये भी पढ़ें - यदि आपने चुना है इस तरह का जीवन साथी और कर ली है शादी, तो करें आवेदन, मिलेगा 35 हजार तक का पुरस्कार
बढ़ जाएंगे रेट
कारोबारियों ने बताया कि यदि ट्रांसपोर्टर ने इस हड़ताल को और खेंचा, तो नासिक से प्याज, दक्षिण भारत से नारियल, टमाटर और दक्षिण भारत से केला के साथ दूसरे जिलो और शहरों से आने वाली सब्जियों की आवक नहीं होने से रेट बढ़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें - मेडिकल स्टोर पर मारा गया छापा, तो हुआ बड़ा खुलासा, निकली सस्ते नशे की दुकान
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज