scriptविधायक निधि बेचने वाला अधिकारी गिरफ्तार, पूर्व मंत्री पर लटकी तलवार | Vigilance arrested Officer from CDO office in vidhayak nidhi scam news | Patrika News
आगरा

विधायक निधि बेचने वाला अधिकारी गिरफ्तार, पूर्व मंत्री पर लटकी तलवार

पूर्व पिधायक चौधरी बशीर और जिला सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने मिलकर किया घोटाला, 2008 का है मामला, अब सक्रिय हुआ विजिलेंस विभाग

आगराJul 10, 2018 / 08:35 am

Bhanu Pratap

Corruption

Corruption

आगरा। पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की विधायक निधि बेचने वाला सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी एमए खान आखिरकार पकड़ा गया। संजय प्लेस स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में दबिश देकर विजिलेंस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। इस समय वह ताजगंज थाने में बैठा हुआ है। मंगलवार की दोपहर में उसे विजिलेंस कोर्ट मेरठ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसका जेल जाना तय है। वह घोटाले में पहले भी निलंबित हो चुका है। आगरा से तबादला हुआ और फिर यहीं पर आ गया था। इस तरह घोटाला लगातार कर रहा था।
यह भी पढ़ें

ताजमहल में नमाज पढ़ने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद मस्जिद प्रबंधन समिति उठाएगी ये बड़ा कदम, देखें वीडियो

2008 का मामला

मामला वर्ष 2008 का है। आरोप है कि एमए खान ने तत्कालीन विधायक चौधरी बशीर से सांठगांठ की और उनकी विधायक निधि को बेचने का ठेका लिया। विधायक निधि कागजों में भेजी जाती थी। मौके पर कुछ नहीं होता था। एक आरोप यह भी है कि विधायक निधि को चौधरी बशीर ने अपने चहेतों के स्कूलों को ही बांटा। ताजगंज के एक हाईस्कूल के लिए विधायक निधि की डील की गई थी। स्कूल संचालक से एमए खान ने अग्रिम कमीशन ले लिया था, लेकिन पैसे नहीं भेजा। इस पर स्कूल संचालक ने सारी बात फोन में टेप कर ली।
यह भी पढ़ें

Big News युवती के मुंह पर कालिख पोत बाजार में घुमाया, चप्पलों से की पिटाई


भ्रष्टाचार की रिपोर्ट

शिकायत हुई तो जांच में पाया गया कि विधायक निधि से स्कूल में कोई काम नहीं किया गया है। कागज में ही काम पूरा होनो दिखाया गया है। थाना ताजगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट में स्कूल संचालक, सांख्यिकी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नामजद थे। कोई कार्रवाई नहीं हो रही ती। अचानक विजिलेंस टीम सक्रिय हुई और सोमवार की शाम को एमए खान को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

रोडवेज बसों ने चौपट किया व्यापार, व्यापारी लाचार, कंडक्टर कहता है- करवा लो फांसी

बशीर की गिरफ्तारी कभी भी

पुलिस अधीक्षक विजिलेंस आनंद कुमार का कहना है कि पूर्व विधायक चौधरी बशीर भी मुकदमे में नामजद हैं। उनकी गिरफ्तारी की अनुमति राज्यपाल से मांगी गई है। अभियोजन की स्वीकृति मिलते ही पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया जाएगा। सांख्यिकी विभाग के अन्य नामजद कर्मचारियों को तलाश किया जा रहा है

Home / Agra / विधायक निधि बेचने वाला अधिकारी गिरफ्तार, पूर्व मंत्री पर लटकी तलवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो