एमएलसी चुनाव के लिए कल सुबह आठ बजे से होगा मतदान, यह ले जाना होगा अनिवार्य
— आगरा समेत 12 जिलों के मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग, प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों को किया रवाना।

आगरा। खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी पद के लिए मंगलवार को चुनाव होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया है। मतदान केन्द्रों को भी तैयार करा दिया गया है। मतदाताओं को मास्क लगाकर आने के लिए कहा गया है।
84 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
एमएलसी चुनाव के लिए आगरा के 84 मतदेय स्थलों पर स्नातक के 28 हजार और सात हजार शिक्षक मतदाता शाम पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे। शिक्षक एमएलसी के लिए 16 प्रत्याशी और स्नातक में 22 उम्मीदवार हैं। मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी। प्रत्येक मतदान कर्मी को फेस शील्ड व कोविड से बचाव के लिए सुरक्षा किट प्रदान की गई है। मतदाताओं को मास्क पहनन कर आना होगा। मतपत्र पर अपनी वरीयता लिखने से पहले हाथ सैनिटाइज करने होंगे।
28 मजिस्ट्रेट, 14 ऑब्जर्वर और 84 मतदेय स्थल
आगरा खंड की शिक्षक व स्नातक सीट पर चुनाव संपन्न कराने के लिए 28 मजिस्ट्रेट और 14 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। स्नातक के लिए 56 और शिक्षक के लिए 28 मतदेय स्थल कुल 84 बूथ हैं। यहां आगरा के मतदाता वोट डालेंगे। शिक्षक सीट पर 16 और स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। स्नातक सीट पर कुल 2.82 लाख और शिक्षक सीट पर 30 हजार मतदाता हैं।
वोट डालने के लिए यह ले जा सकेंगे साथ
मतदाता वोट डालने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों से जारी अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं से जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय से जारी उपाधि, डिप्लोमा का प्रमाणपत्र मूल रूप में तथा सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाणपत्र मूल रूप से वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में मतदान के समय मान्य होगा।
कुल मतदाता
शिक्षक सीट
प्रत्याशी :16
कुल मतदाता : 30807
महिला : 21426
पुरुष : 9381
स्नातक सीट
प्रत्याशी : 22
कुल मतदाता : 282050
महिलाएं : 99278
पुरुष : 182322
आगरा में शिक्षक के लिए मतदेय स्थल : 28
कुल मतदाता : 7920
महिला मतदाता : 3581
पुरुष मतदाता : 4339
आगरा में स्नातक सीट के लिए मतदेय स्थल-56
कुल मतदाता : 30807
पुरुष मतदाता : 21426
महिला मतदाता : 9381
इन जिलों में होगा चुनाव
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, औरेया, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा में मतदान होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज