UP Weather News, Weather Forecast: मानसून की स्पीड में लगा अचानक से ब्रेक, उमस से बेहाल, जानें 31 अगस्त तक के मौसम का हाल
आगराPublished: Aug 26, 2023 09:27:01 am
UP Weather News, Weather Forecast: यूपी में 31 अगस्त तक मौसम का मिजाज सख्त रहने वाला है। कुछ ही जगहों पर बारिश होने के आसार है। ऐसे में उमस और गर्मी बढ़ सकती है।
UP Weather News, Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून के स्पीड में अचानक ब्रेक लगने जा रहा है। प्रदेश में हो रहे मूसलाधार बारिश अब थमने जा रही है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन मानसून की रफ्तार पूरी तरह से नहीं रुकने वाली है। कुछ जिलों में अभी भी बारिश होने और बिजली गिरने के आसार हैं।
IMD की मानें तो प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बस हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि 30 अगस्त से अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है।