आगरा

इस बार कड़ाके की ठंड करेगी परेशान, इस समय से पड़ने लगेगा कोहरा, जानिए आने वाले दिनों का हाल!

शरद पूर्णिमा के दिन से सर्दी का आगमन हो गया है। हालांकि अभी सिर्फ सुबह और शाम की हवाओं में ठंडक है।

आगराOct 15, 2019 / 02:53 pm

suchita mishra

शरद पूर्णिमा के दिन से सर्दी का आगमन हो गया है। हालांकि अभी सिर्फ सुबह और शाम की हवाओं में ठंडक है। दिन में मौसम 30 डिग्री के आसपास रह रहा है, वहीं रात में 21 डिग्री के आसपास। लेकिन मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि जिस तरह इस बार मॉनसून ने काफी जोर पकड़ा और काफी देर में विदाई ली, उसी तरह इस साल सर्दी भी कड़ाके की पड़ेगी।
यह भी पढ़ें

दांपत्य जीवन में मिठास भरने के लिए इस करवाचौथ महिलाएं राशि के अनुसार चुनें कपड़ों का रंग



मौसम विशेषज्ञों का अनुमान के मुताबिक दिवाली के पारा काफी नीचे चला जाएगा। नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान 15 या इससे नीचे पहुंच सकता है । दिसंबर शुरू होने के साथ कोहरे का सिलसिला शुरू हो जाएगा और तापमान दो डिग्री तक जाने की उम्मीद है । इसके बाद फरवरी तक सर्दी अपना पूरा जोर आजमाएगी। इसके बाद तापमान बढ़ना शुरू होगा।

Home / Agra / इस बार कड़ाके की ठंड करेगी परेशान, इस समय से पड़ने लगेगा कोहरा, जानिए आने वाले दिनों का हाल!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.