Weather Rain Forecast: यूपी में फिर 34 के पार पहुंचा पारा, 11 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें एक सप्ताह का पूर्वानुमान
आगराPublished: Aug 27, 2023 02:58:06 pm
Weather Rain Forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार मौसम ने फिर करवट बदल ली है। अब अगस्त का अंतिम सप्ताह फिर गर्मी का कहर ढाने लगा है। रविवार को यूपी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने थोड़ी देर बाद ही यूपी के 11 जिलों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। इसके साथ एक सप्ताह का पूर्वानुमान बताया है।
Weather Rain Forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार मौसम ने फिर करवट बदल ली है। अब अगस्त का अंतिम सप्ताह फिर गर्मी का कहर ढाने लगा है। रविवार को यूपी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने थोड़ी देर बाद ही यूपी के 11 जिलों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। इसके साथ एक सप्ताह का पूर्वानुमान बताया है। आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल यूपी में तेज बारिश पर अब कुछ दिनों के लिए विराम लग गया है। हालांकि आज 11 जिलों में बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। इन जिलों पर काले बादलों ने डेरा जमा लिया है, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं है।