scriptWife and father-in-law arrested murder case of bank manager Sachin Agra in UP | UP Crime: बैंक प्रबंधक की हत्या मामले में पत्नी और ससुर गिरफ्तार, अब खुलेंगे सारे राज | Patrika News

UP Crime: बैंक प्रबंधक की हत्या मामले में पत्नी और ससुर गिरफ्तार, अब खुलेंगे सारे राज

locationआगराPublished: Oct 29, 2023 03:06:55 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Bank Manager Murder Case: यूपी के आगरा जिले में 12 अक्टूबर को हुई बैंक प्रबंधक की हत्या में नामजद पत्नी और ससुर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पिता-पुत्री हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल लेना चाहते थे।

bank_manager_murder_case_in_agra.jpg
Bank Manager Murder Case in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ताजगंज थानाक्षेत्र स्थित रामरघु एग्जॉटिका में रहने वाले बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय की हत्या हो गई थी। 12 अक्टूबर को सचिन की पत्नी ने पुलिस को सुसाइड की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया था। सचिन के परिजनों ने आत्महत्या पर शंका जताते हुए हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद सचिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी पोल पट्टी खोल दी। इसके बाद पुलिस ने सचिन की पत्नी प्रियंका, ससुर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र रावत और प्रियंका के भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर बिजेंद्र के बेटे को जेल भेज दिया था। इसी बीच प्रियंका और उसके पिता बिजेंद्र रावत फरार हो गए थे। पुलिस पिछले 15 दिनों से उनकी तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सर्विलांस की मदद से शनिवार देर रात उन्हें प्रयागराज में गिरफ्तार कर लिया गया। आगरा लाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.