scriptशराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर…, देखें वीडियो | Woman accused of UP Police Constable big news | Patrika News

शराबी पति की शिकायत करने पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की डोल गई नीयत, महिला को बुला लिया थाने और फिर…, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jul 02, 2019 02:37:36 pm

एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता की सुनवाई सीओ लोहामंडी चमन चावड़ा ने की।

आगरा। शराबी पति परेशान करता है। बच्चों को पढ़ाता नहीं है, उसे घर से निकाल दिया है, ये शिकायत लेकर थाना शाहगंज पहुंची महिला पर यूपी पुलिस के सिपाही की नियत खराब हो गई। एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसका नंबर ले लिया, इसके बाद उसे रोज थाने बुला लेता। उससे अश्लील बातें शुरू कर दीं। महिला ने थाने में अन्य पुलिसकर्मियों से शिकायत की, तो किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद आज वह मामले की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची।
ये भी पढ़ें – प्यार की मिली युवक को बड़ी सजा, बेरहमी से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट

ये है मामला
मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर का है। यहां की रहने वाली महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। महिला ने बताया कि उसकी शादी को काफी समय हो चुका है। पति शराब पीता है। उसके तीन बच्चे हैं। पैसे न होने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जाते हैं। पति के शराब पीने का उसने विरोध किया, तो उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसकी शिकायत लेकर जब वह थाना शाहगंज पहुंची, तो वहां सिपाही ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें – यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 22 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, आईजी रेंज और एसएसपी बदले

सिपाही पर लगाया ये आरोप
महिला ने बताया कि शिकायत करने के दौरान थाना शाहगंज में तैनात सिपाही विपिन कुमार ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसे फोन करके कई बार थाने बुलाया। वह उसे कमरे में काफी देर तक बिठाये रखता था। इस दौरान उससे अश्लील बातें भी करता था। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने के अन्य पुलिसकर्मियों से की, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें – डीएम ने जारी किया 1100 तालाबों की खुदाई का फरमान, ग्राम प्रधान हुए परेशान

कार्रवाई के आदेश
एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता की सुनवाई सीओ लोहामंडी चमन चावड़ा ने की। सीओ ने इस मामले में थाना प्रभारी शाहगंज को फोन कर पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो