आगरा

विश्व महिला दिवस: नेताजी एक्सप्रेस की सारथी बनीं नारियां, चालक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं

-ट्रेन को टूण्डला से कानपुर के लिए रवाना हुईं महिला स्टाफ, एनसीआर कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने महिला स्टाफ को भेंट किए गुलाब के फूल।

आगराMar 08, 2021 / 01:21 pm

arun rawat

गाड़ी ले जानी वाली महिला शक्ति

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद
। महिलाएं आज पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम को वो प्राप्त कर सकती हैं। ये पंक्तियां सोमवार को विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्टेशन से टूंडला रेलवे स्टेशन से नेताजी एक्सप्रेस को संचालित कर महिला रेल कर्मियों ने चरितार्थ कर दी। इस ट्रेन में लोको पायलट से लेकर गार्ड टीटीई एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों में पूर्णता महिलाएं शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें—

बरसाना लट्ठमार होली की तैयारियों में जुटा प्रशासन, यह रहेगी तैयारियां

महिलाओं का हुआ सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय विश्व महिला दिवस के मौके पर टूंडला रेलवे स्टेशन पर कालका से चलकर हावड़ा जाने वाली 02312 नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) को महिला रेलकर्मियों ने संचालित किया। इस मौके पर महिलाओं का स्टाफ ट्रेन को लेकर कानपुर के लिए रवाना हुआ। इस ट्रेन के संचालन के लिए एनसीआर कॉलेज से एनसीसी कैडेट भी स्टेशन पर पहुँचे। जहां उन्होंने महिला स्टाफ को गुलाब को फूल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रेन लेकर कानपुर जा रहीं लोको पायलट अर्चना सिंह ने कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत ही खास है। आज मुख्य लोको पालयट बनकर उन्होंने समाज की सभी महिलाओं को ये संदेश दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। मंडल यातायात प्रबंधक टूण्डला जे संजय कुमार ने कहा कि ये महिलाओं के लिए बहुत ही खास दिन है। इस मौके पर महिला रेलकर्मियों के स्टाफ ने कानपुर तक ट्रेन को संचालित कर आज इस पुरुष प्रधान देश में मिशाल पेश की है।
इन महिलाओं ने पेश की मिशाल
नेताजी एक्सप्रेस में मुख्य लोको पायलट अर्चना सिंह, असिस्टेंट लोको पालयट निधि शुक्ला, चेकिंग स्टाफ में पुष्पा देवी, चन्द्रवती देवी, भगवानश्री, गॉर्ड स्टाफ में आरती कुमारी, आरपीएफ स्टाफ में नेहा, बबिता, नेहाराज आदि शामिल रहीं।

Home / Agra / विश्व महिला दिवस: नेताजी एक्सप्रेस की सारथी बनीं नारियां, चालक से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.