scriptसेप्टिक टैंक में गिरने से हुई मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम | worker died in swamibagh nagar panchayat sewage tank cleaning | Patrika News
आगरा

सेप्टिक टैंक में गिरने से हुई मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम

आगराDec 14, 2017 / 04:10 pm

अभिषेक सक्सेना

swamibagh nagar panchayat, dayal bagh, nagar nigam agra, sewage tank cleaning, worker died, swami bagh, injured
आगरा। सेप्टिक टैंक में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी निगम और पंचायतों में पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इसीका खामियाजा भुगतना पड़ा आगरा में एक मजदूर को। स्वामीबाग पंचायत क्षेत्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम
स्वामी बाग नगर पंचायत क्षेत्र में सेप्टिक टैंक में दयालबाग निवासी संविदा कर्मचारी विकास और सनी गिर गए थे। दोनों को गंभीर चोटें आईं थी। उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गुरुवार दोपहर में एक संविदाकर्मी विकास की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। विकास की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन व्यवस्था को दोष दे रहे हैं। वहीं दूसरे संविदाकर्मी सनी की हालत भी नाजुक होने के चलते परिजन परेशान हैं। बताया गया है कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ था, उस सेप्टिक टैंक में जाने के लिए पर्याप्त इंतजाम भी मुहैया नहीं कराए गए थे।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: बोर्ड परीक्षा: तीसरी आंख पर दारोमदार, लेकिन मानकों को रखा ताक पर

हो चुके हैं कई दर्दनाक हादसे
गौरतलब है कि सेप्टिक टैंक में गिरने से इससे पहले भी कई मजदूर अपनी जान गवां चुके हैं। सफाई कर्मचारियों के साथ होने वाले हादसों के मद्देनजर शासन और प्रशासन ने भी कड़े निर्देश जारी किए हैं कि सुरक्षा के लिए उन्हें पर्याप्त संशाधन मुहैया कराए जाए।

Hindi News / Agra / सेप्टिक टैंक में गिरने से हुई मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो