scriptWorld Population Day 2019: 25 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा | World Population Day 2019 Population stability pakhwada in agra | Patrika News

World Population Day 2019: 25 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

locationआगराPublished: Jul 11, 2019 04:15:34 pm

World Population Day 2019 के अवसर पर हुई जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरुआत।

World Population Day 2019

World Population Day 2019

आगरा। World population Day 2019 पर आवश्यकता है विचार करने की, कि किस तरह भविष्य के इस संकट को टाला जाए। यदि आज नहीं सुधरे तो जनसंख्या बम बेहद गंभीर परिणाम देगा। ये कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वत्स का। सीएमओ कार्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस 2019 के अवसर पर नसबंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई, जिसकी थीम है परिवार नियोजन से निभायें जिम्मेदार मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी।
ये भी पढ़ें – Jila Panchayat Adhyaksh की कुर्सी पर अगले 24 घंटे में होगा बड़ा फैसला, सपा से इस तरह छीन ली थी भाजपा ने ये कुर्सी

25 जुलाई तक होंगे ये कार्यक्रम
सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि 11 जुलाई से 25 जुलाई 2019 तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रम होने जा रहे हैं, जो इस प्रकार हैं।
1. प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर परिवार नियोजन संबंधी नए बैनर एवं पोस्टर का प्रदर्शन।
2. जनपद एवं सभी विकास खंडों में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा रैली का आयोजन।
3. चिकित्सालयों पर परिवार कल्याण विधियों को दर्शाते हुए प्रदर्शनी व स्वास्थ्य मेलों का आयोजन।
4. गावों में परिवार कल्याण विधियों से संबंधित लीफलेटस का वितरण।
5. चिकित्सालयों पर परिवार कल्याण विधियों के संबंध में परामर्श शिविर।
6. उपकेन्द्रों पर कॉपर टी शिविरों का आयोजन।
7. चिकित्सालयों पर परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन।
8. धर्मगुरु सम्मेलन।
9. विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार।
10. वित्तीय वर्ष 2019 में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन।

ट्रेंडिंग वीडियो