scriptक्रिसमस पर सेन्ट क्लॉज ने लुटाया प्यार, बांटे उपहार | Xmas celebrated in Delhi public international school | Patrika News

क्रिसमस पर सेन्ट क्लॉज ने लुटाया प्यार, बांटे उपहार

locationआगराPublished: Dec 24, 2017 07:00:22 pm

सेंटा क्लॉज़ की वेशभूषा में सजी अध्यापिका ने सभी बच्चों का मन मोह लिया| सेंटा क्लॉज़ ने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार बांटे|

Aligarh news, Aligarh news in hindi, Latest news, Aligarh ki news, Xmas day news, Xmas tree news, Hindu mahasabha news

demo picture

आगरा। दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम के साथ मनाया गया| इस दौरान सेंटा क्लॉज़ की वेशभूषा में सजी अध्यापिका ने सभी बच्चों का मन मोह लिया| सेंटा क्लॉज़ ने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार बांटे| बच्चों पर प्यार भी लुटाया।
दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल
इस कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉज़ के रूप में घर से सज कर स्कूल पहुंचे| स्कूल का एक बच्चा क्रिसमस ट्री के रूप में सजकर पहुंचा जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा| डायरेक्टर एच. एल. गुप्ता ने जिंगल बेल जिंगल बेल गीत गाया| सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस में सजे बच्चों को झूमने पर विवश कर दिया| कार्यक्रम के दौरान सेंटा क्लॉज़ के रूप में सजे बच्चों ने अपने साथियों व शिक्षकों में टॉफी, चॉकलेट, कैंडीज बांटी और एक दूसरे को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की बधाइयाँ दीं| इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा जी ने बच्चों को पर्व के बारे में जानकारी दी| कार्यक्रम की विद्यालय प्रबंधक ने सराहना की| मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ चौधरी ने आभार जताया| विद्यालय के प्रबंधक रवि चौधरी ने सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की|
Xmas
माउंट लिट्रा में रही क्रिसमस की धूम
हिन्दुस्तान के अग्रणी शैक्षणिक समूह माउंट लिट्रा जी स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम रही, जिसमें बच्चों को सांता क्लॉज़ ने उपहार वितरित किए। स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर प्रार्थना, मोमबत्तियां, सितारों की चमक, घंटों की खनक, सुन्दर सजावट, बिजली के जगमगाते बल्ब, ग्रीटिंग्स कार्ड, केक , पेस्ट्री, महकते फूल और चहकते बच्चे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभु इशु की प्रार्थना से शुरू ,हुआ जिसमें स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल और स्कूल की प्रिंसिपल रंजीता रानी उपस्थित रहे। क्रिसमस कार्निवल में बच्चों ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया। प्रार्थना के बाद में बच्चों ने नेटिविटी प्ले प्रस्तुत किया, जिसमें बच्चों ने प्रभु यीशु के जनम को दर्शाया। बच्चो ने इस अवसर पर अपनी-अपनी क्लास टीचर्स के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री को सजाया। बच्चों ने सांता क्लोज के साथ डांस किया और गया ‘जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल आल द वेल….’ कैरल सिगिंग के दौरान समूची फिजा में प्रभु यीशु मसीह की महिमा का बखान गूंज रहा था। स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल ने कहा, “क्रिसमस सौहार्द का त्योहार है। हमे इस पर्व पर गरीबों की सहायता करनी चाहिए। प्रभु यीशु से सीख लेनी चाहिये ताकि हम हमेशा औरों की मदद के लिए खड़े रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो