scriptबांसवाड़ा : जेल की सुरक्षा में सेंध | Banswara: prison security breach | Patrika News

बांसवाड़ा : जेल की सुरक्षा में सेंध

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 31, 2017 12:07:00 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

दशकों पुराने नाले को पाटकर, जेल परिसर की बगल में काटी आवासीय कॉलोनी

Banswara: prison security breach

Banswara: prison security breach

यहां जिला कारागृह के पास स्थित एक प्राकृतिक नाले को पाटकर जेल परिधि की बगल में ही आवासीय कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है। नियमानुसार किसी भी जेल परिसर के आस-पास करीब 20 फीट तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। यहां जेल के सामने जिन दो नालों को पाटा गया है, वे जेल के प्राकृतिक नाले हैं। जो सीवर तथा गंदे पानी की निकासी के लिए बने हुए हैं। एेसे में इन नालों के अवरूद्ध होने से जेल के सीवर व गंदे पानी निकासी की समस्या खड़ी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला कारागृह की क्षमता करीब 135 बंदियों की है, लेकिन यहां क्षमता से अधिक करीब 200 बंदी हमेशा रहते हैं। बावजूद सुरक्षा को दरकिनार कर जेल के ओर-पास निर्माण करना और इस पर नजर नहीं जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है।
सुरक्षा को खतरा, स्टे लिया जाएगा

इधर, मामले को लेकर जेल अधीक्षक बद्रीलाल मीणा ने बताया कि जेल के पास कटी कॉलोनी पूरी तरह अवैध है। इससे जेल की सुरक्षा को खतरा है। कॉलोनी काटने वाले का पता नहीं लग रहा है। इस पर जेल की ओर से स्टे लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो