scriptसरकारी स्कूल में पढ़ाई से पहले योगा | Yoga before studying in a government school | Patrika News
आगरा

सरकारी स्कूल में पढ़ाई से पहले योगा

पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या ईदगाह में प्रतिदिन की तरह योग कक्षाएं आरंभ की गई।

आगराApr 25, 2018 / 08:16 am

धीरेंद्र यादव

government school

government school

आगरा। बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए आगरा के शिक्षकों ने खास मुहिम शुरू की है। इसी के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ाई से पहले योगा कराया जाता है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या ईदगाह में प्रतिदिन की तरह योग कक्षाएं आरंभ की गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने समस्त छात्र छात्राओं को एक घंटा योग मुद्रा करा कर सभी बच्चों को ध्यान मंत्र का अभ्यास कराया।
ये भी पढ़ें – मरने के बाद जिंदा हुआ राम किशोर, बताया कि स्वर्ग के द्वार से उसे क्यों जमींन पर भेजा वापस

बच्चों में उत्साह, अभिभावक भी खुश
स्कूल में योग क्रिया के शुरू होने से क्षेत्रीय नागरिकों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर व्याप्त है। वहीं छात्र छात्राओं में योग को लेकर बहुत ही उत्साह है। प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने बताया कि योग से शरीर निरोग रहता है, तो पढ़ाई से पहले योग कराने से बच्चों का दिमाग भी तेज होता है। प्रतिदिन स्कूल में एक घंटा योग का रखा गया है।
ये भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हो चुकी थी मौत, पास बैठा था डेढ़ साल का मासूम बेटा, परिजनों के उड़े होश

ये भी मिल रहा खास फायदा
प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने बताया कि योग का एक घंटा शुरू करने के परिणाम भी काफी अच्छे मिल रहे हैं। इसके प्रभाव से विद्यालय में लगातार नवीन दाखिला प्रक्रिया के तहत नामांकन बढ़ रहा है। प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र छात्राओं को पहले किसी न किसी बीमारी के कारण परेशानी होती थी, योग करने से उनकी परेशानियां सही हो रही हैं और इसी तरह इस योग क्रिया को आगे भी लगातार कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें – हमारे बच्चे आईएएस, डॉक्टर और ईंजीनियर तो बन रहे हैं, लेकिन अच्छे इंसान नहीं…

ये भी पढ़ें – यदि करना चाहते हैं खुद का रोजगार , तो 15 मई तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये

Home / Agra / सरकारी स्कूल में पढ़ाई से पहले योगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो