आगरा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने के लिए यहां तैयार किए जा रहे योग प्रशिक्षक, आप भी बन सकते हैं शिविर का हिस्सा, जानिए कैसे!

अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ आगरा और नेचर क्योर सोसायटी द्वारा सेंट्रल पार्क में एक माह का योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है।

आगराMay 20, 2019 / 01:05 pm

suchita mishra

yoga

आगरा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 को है, लेकिन आगरा में इसके वृहद स्तर पर आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ आगरा और नेचर क्योर सोसायटी द्वारा आवास विकास सेक्टर-2 सिकंदरा स्थित सूर वाटिका (सेंट्रल पार्क) पर 20 मई 2019 से 20 जून 2019 तक का एक माह का योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर (Yoga Teacher training) का आयोजन किया जा रहा है।
Yoga Teacher training का उद्देश्य योग प्रशिक्षक तैयार करना है, ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ये प्रशिक्षक तमाम जगहों पर योग के कैंप लगा सकें और लोगों को योग के प्रति जागरुक कर सकें। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ, आगरा के जिला कॉर्डिनेटर और ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र के मुताबिक इस शिविर के जरिए तमाम बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जा रही है। डॉ. अरविंद मिश्र के अनुसार आज के खराब लाइफस्टाइल के कारण घर घर में लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में योग टीचर की मांग भी तेजी से बढ़ी है। योग प्रशिक्षक बनकर युवा हर महीने 15 से 30 हजार रुपए बहुत आराम से कमा सकते हैं।
अब तक 34 लोग इस शिविर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आज से ये शिविर प्रारंभ हो चुका है। लेकिन रजिस्ट्रेशन फिलहाल जारी है। शिविर का समय 5:15 बजे से 6:30 बजे तक है। इस दौरान लोगों को योग वेलनेस केंद्र, लेडी लॉयल हॉस्पिटल, आगरा के योग प्रशिक्षक डॉ. केपी सिंह, योगाचार्य श्री धर्मेन्द्र बघेल व श्रीमती सीमा दुबे द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। 100 रुपए अदा करके इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इच्छुक लोग योग प्रशिक्षण के रजिस्ट्रेशन के लिए इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 09412343560, 09719005515

Home / Agra / अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने के लिए यहां तैयार किए जा रहे योग प्रशिक्षक, आप भी बन सकते हैं शिविर का हिस्सा, जानिए कैसे!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.