जनसभा में हुआ कुछ ऐसा, कि सीएम योगी ने मंच से बीटीसी पास युवाओं से कहा हमेशा के लिये रह जाओगे बेरोजगार, हटा लो ये बैनर ..., देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बीटीसी युवाओं को फटकार लगाई।

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये फतेहपुर सीकरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बीटीसी युवाओं को फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि ये बैनर नीचे कर लो, नहीं तो हमेशा के लिये बेरोजगार रह जाओगे।
यहां हुई जनसभा
तहसील बाह के जरार मंडी समिति में बुधवार को हेलीकॉप्टर से सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपाइयों ने व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रखीं थी। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। सीएम योगी तय समय पर पहुंचे। पहले से ही बड़ी संख्या में यहां भीड़ एकत्र हो चुकी थी। सीएम योगी ने मंच पर आभार देना शुरू किया, इस दौरान भीड़ के बीच बड़ी संख्या में युवाओं को बैनर दिखाना भारी पड़ गया।
ये बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने बैनर दिखाने वाले इन युवाओं से कहा कि ये बैनर नीचे कर लो, नहीं तो हमेशा के लिये बेरोजगार रह जाओगे। इतना ही नहीं, सीएम योगी ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि ऐसे लोगों को पहले ही बाहर कर दिया करो। इतना ही नहीं मंच की व्यवस्थाओं को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज दिखाई दिये।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok Sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज