scriptअब हर घर में पहुंचेगा गंगाजल, योगी सरकार ने दिए 125 करोड़ रुपये, देखें वीडियो | Yogi sarkar released 125 crores for water pipe line gangajal in agra l | Patrika News

अब हर घर में पहुंचेगा गंगाजल, योगी सरकार ने दिए 125 करोड़ रुपये, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jul 03, 2019 07:09:42 pm

दो चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट, 86 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछेगी।

Naven Jain

अब हर घर में पहुंचेगा गंगाजल, योगी सरकार ने दिए 125 करोड़ रुपये, देखें वीडियो

आगरा। महापौर नवीन जैन ने बताया कि शहर में लीकेज पाइप लाइन दुरस्त होगी। जर्जर ओवर हैड टैंक की जगह नई पानी की टंकी बनेंगी। नये जोनल पम्पिंग स्टेशन का निर्माण होगा। नई पेयजल लाइनों के द्वारा बूंद-बूंद गंगाजल घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के पेयजल वितरण तंत्र को नये सिरे से खड़ा करने की योजना को स्वीकृति दे दी है। लगभग सवा सौ करोड़ का प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा। शासन स्तर से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही शासनादेश जारी होकर जल निगम को कार्य पूर्ण करने का दायित्व भी मिलने जा रहा है।
यह भी पढ़ें– श्री जगन्नाथ को लगा 300 पकवानों का भोग, रथयात्रा चार जुलाई को, देखें वीडियो

पेयजल वितरण तंत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा
नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान महापौर नवीन जैन ने कहा कि विगत दिनों मीडिया में आगरा के पेयजल वितरण ढांचे की जर्जर अवस्था सुर्खियां बनीं थी और मैंने स्वयं नौलक्खा के जोनल पम्पिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण कर खामियों की जानकारी ली व दशकों पुराने पेयजल वितरण ढांचे को नये सिरे से खड़ा करने का संकल्प लिया था। उत्तर प्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष होने के नाते मैंने व हमारी महापौर परिषद ने आगरा ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश में नई पेयजल लाइन व सीवर लाइन के ढांचे को गली-गली तक पहुंचाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ अपनी माँग को प्रदेश के य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष रखा था। उसका परिणाम भी यह आया कि आगामी महीनों में आगरा के पेयजल वितरण तंत्र में आमूल-चूल बदलाव होने जा रहा है। कुछ नये क्षेत्रों में ओवर हैड टैंक बनाये जायेंगे तो जोनल पम्पिंग स्टेशन यानी क्लीयर वॉटर रिर्जव के पुरानी ढांचे को तोड़कर नये बनाये जाने की स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें

श्री जगन्नाथ को लगा 300 पकवानों का भोग, रथयात्रा चार जुलाई को, देखें वीडियो

डीपीआर बनाने का निर्देश
शहर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ व गली-गली में प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सैद्धान्तिक सहमति जताते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीघ्र ही डी0पी0आर0 बनायी जाये। आगरा में पेयजल घर-घर पहुचें, यह सुनिश्चित किया जाए।शीघ्र ही आगामी महीनों में इस प्रोजेक्ट की टेन्डर प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी व अक्टूबर माह से कार्य शुरु होगा।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में पनप रहा भ्रष्टाचार!



इन इलाकों में होगा मुख्य कार्य
इस योजना के तहत 10 हजार नये कनेक्शन दिये जायेंगे जिससे 50 हजार नागरिकों की पेयजल समस्या दूर होगी। सिकन्दरा वॉटर वक्र्स से लेकर गढ़ी भदौरिया (कृष्णा कॉलोनी, बैनारा फैक्ट्री के पीछे की आबादी, आनन्द नगर, चाणक्यपुरी, कृष्णापुरी, सुलहकुल नगर, बीधा नगर, बोदला हॉस्पिटल आबादी, तार फैक्ट्री के आसपास का एरिया, गोकुल नगर, जगदीशपुरा), आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11, 12, 8, 4, सेक्टर-4ए, 4बी, राममोहन नगर, गणेश नगर, हरीश नगर, दीप नगर, दुष्यन्त नगर, ज्योति नगर, भाग्यश्री नगर, देहतोरा मोड़, ध्रुव नगर, सुलभपुरम, फ्रेन्ड्स पुरम व आवास विकास कॉलौनी के सेक्टर-13, 14 व 15 तक लगभग साढ़े छः किलोमीटर में नई मुख्य पाइप लाइन डालकर 86 किलोमीटर के क्षेत्र में नई लिंक लाइनों का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क खड़ा किया जायेगा, यह कार्य 2 वर्षों में पूर्ण होना है।

यह भी पढ़ें

बरसाना में रोप-वे का कार्य जल्द होगा शुरू, सभी औपचारिकताएं पूरी

फिर बनेंगे जोनल पम्पिंग स्टेशन
आगरा में गढ़ी भदौरिया, आवास विकास कॉलोनी सेन्ट्रल पार्क, राम मोहन नगर में क्रमश 2200 के.एल. 1400 के.एल., व 2100 के.एल. के तीन नये ओवर हैड टैंक व इन्ही तीनों स्थानों पर क्लीयर वॉटर रिजर्व वियर बनाये जायेंगे। आगरा में 6 जोनल पम्पिंग स्टेशन हैं, जिनमें से दो तो गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत बनाये ही जा रहे हैं, शेष 4 जोनल पम्पिंग स्टेशन जो कि कोतवाली, रकाबगंज, शाहगंज व केशव कुंज में हैं, उनका भी पुनः निर्माण किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

गर्मी के चलते बदला स्कूल टाइम, जानिए नया टाइम टेबल



प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचा दूँगा
महापौर नवीन जैन ने आगरा वासियों को आश्वस्त किया कि मेरा प्रयास है कि प्रत्येक घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा। यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने की मेरी कोशिश जारी है। प्रथम चरण में सफलता प्राप्त कर चुका हूं शेष भाग के लिये मेरे प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा- मैं शहर की जनता को आशवस्त करना चाहता हूं कि जब मेरा कार्यकाल पूरा होगा तब तक आगरा शहर के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचा दूँगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो