आगरा

घरवालों से कहा मुझे मानसिक तनाव है और रात्रि के अंधेरे में फंदे से लटक गया युवक

— फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र का मामला, युवक की मौत के बाद परिवार में मच गया कोहराम।

आगराMar 18, 2021 / 11:37 am

arun rawat

युवक की मौत पर विलाप करते परिजन, इंसेट में मृतक का फाइल फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मानसिक तनाव से ग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे जिनमें दो पुत्रियां और एक पुत्र को छोड़कर गया है। बच्चों का रो—रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें—

यमुना एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई यात्रियों से भरी बस, मच गई चीख पुकार

नगला आम का मामला
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला आम निवासी करीब 40 वर्षीय प्रताप सिंह यादव पुत्र राम खिलाड़ी का शव आज सुबह घर के अंदर मुफलर के सहारे लटका मिला। युवक का शव लटका देखर परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार को मृतक बिजली का बिलग जमा करके आया था। उसके बाद घरवालों से कहा था कि उसे बेचैनी हो रही है और मानसिक तनाव में हूं। परिवार वालों ने उसके तनाव का कारण भी जानना चाहा लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया। रात्रि के समय वह सोने के लिए अपने कमरे में गया था लेकिन सुबह उसका शव घर के अंदर पड़ी टीन की चद्दर में लगे पाइप पर मफलर के सहारे लटका मिला। मृतक पिता का इकलौता था।
यह भी पढ़ें—

गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान

बच्चों का रो—रोकर बुरा हाल
युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 16 वर्षीय बेटी शिवानी, 12 वर्षीय यदु और आठ वर्षीय बेटे नैतिक यादव का रो—रोकर बुरा हाल है। पिता का शव देखकर बच्चों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। युवक की आत्महत्या की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई।

Home / Agra / घरवालों से कहा मुझे मानसिक तनाव है और रात्रि के अंधेरे में फंदे से लटक गया युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.