scriptअहमदाबाद जिले के 419 गांवो में 100 फीसदी टीकाकरण | 100 percent vaccination in 419 villages of Ahmedabad district | Patrika News

अहमदाबाद जिले के 419 गांवो में 100 फीसदी टीकाकरण

locationअहमदाबादPublished: Oct 28, 2021 10:21:48 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों डोज लिए

अहमदाबाद जिले के 419 गांवो में 100 फीसदी टीकाकरण

अहमदाबाद जिले के 419 गांवो में 100 फीसदी टीकाकरण

अहमदाबाद. जिले के 419 गांवों ऐसे हैं जहां कोरोना का सौ फीसदी टीकाकरण हो गया है। जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी दोनों डोज ले चुके हैं। कुल मिलाकर जिले के12.76 लाख लोग पहला और 7.88 लाख लोग दोनों डोज ले चुके हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 12747 लोगों ने वैक्सीन ली। इनमें से 9870 ने पहला और 2877 लोगों ने दूसरा डोज लिया। इसके साथ ही जिले के 419 गांवों के सभी नागरिक वैक्सीन ले चुके हैं। अर्थात इन गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण हो चुका है। अब तक जिले में 1276527 लोग पहला और 788372 लोग दोनों डोज ले चुके हैं। हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े जिले के सभी कर्मचारियों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं। इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 90 फीसदी ने दोनो डोज लिए हैं।
गुजरात में कोरोना के 23 मरीज
-वडोदरा में सबसे अधिक आठ
अहमदाबाद. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 23 मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक वडोदरा शहर के सात समेत जिले में आठ मरीज हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 826504 हो गए हैं।
प्रदेश में गुरुवार को वडोदरा जिले में जिन आठ मरीजों की पहचान हुई है उनमें से सात शहर के और एक रूरल का है। इसके अलावा अहमदाबाद शहर में चार, सूरत जिले में चार में से तीन शहर के हैं। राजकोट शहर में दो, वलसाड में दो, आणंद, कच्छ और साबरकांठा जिलों में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। चौबीस घंटे में राज्य के विविध भागों से 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 816232 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं। राज्यभर में इस संक्रमण के 184 एक्टिव केस हैं इनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो