scriptGujarat : राज्य में 103 फीसदी के करीब बुवाई | 103 percent sowing in Gujarat state | Patrika News

Gujarat : राज्य में 103 फीसदी के करीब बुवाई

locationअहमदाबादPublished: Oct 20, 2020 10:17:30 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

राज्य के 179 बांध हैं हाई अलर्टअगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना

Gujarat : राज्य में 103 फीसदी के करीब बुवाई

Gujarat : राज्य में 103 फीसदी के करीब बुवाई

अहमदाबाद. प्रदेश में इस बार हो चुकी 136 फीसदी से अधिक बारिश के कारण जहां बांधों में जल संग्रह बेहतर स्थिति में हो गया है वहीं राज्य में विविध फसलों की बुवाई भी 102.76 फीसदी हो गई है। मंगलवार को गांधीनगर में आयोजित वेदर वॉच कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी गई। अगले दो दिनों में राज्य के विविध भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राहत आयुक्त हर्षद पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विविध मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कृषि विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य में 12 अक्टूबर तक 87.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलों की बुवाई हो चुकी है। यह 103 फीसदी के करीब है। दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अनुसार सरदार सरोवर बांध में क्षमता के मुकाबले 90.44 फीसदी जल संग्रह हो चुका है। राज्य के अन्य प्रमुख 205 बांधों में भी जल संग्रह की स्थिति बेहतर है। इन बांधों में क्षमता के मुकाबले 96 फीसदी के करीब जल संग्रह हो चुका है। बैठक में मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी दो दिनों तक गुजरात, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो