scriptरथयात्रा के दिन कल एएमटीएस के 105 रूट रहेंगे प्रभावित | 105 routes of AMTS will be affected tomorrow on the day of Rath Yatra | Patrika News

रथयात्रा के दिन कल एएमटीएस के 105 रूट रहेंगे प्रभावित

locationअहमदाबादPublished: Jul 11, 2021 12:03:44 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

46 मार्ग परिवर्तित, दो रूट किए रद्द, 57 रूट पर कुछ दूरी तक ही सेवा, कई बसों की सेवा लालदरवाजा की जगह टाउनहॉल, नटराज, वाडज तक

रथयात्रा के दिन कल एएमटीएस के 105 रूट रहेंगे प्रभावित

रथयात्रा के दिन कल एएमटीएस के 105 रूट रहेंगे प्रभावित

अहमदाबाद. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 12 जुलाई को निकलनी है। रथयात्रा 19 किलोमीटर के मार्ग को तय करती है। जिसके चलते शहरी बस सेवा (एएमटीएस) के 105 रूट (मार्ग) रथयात्रा के दिन प्रभावित होंगे।
शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने रथयात्रा मार्ग पर कफ्र्यू प्रभावी किया है, जिसे देखते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) समिति ने 105 रूटों पर दौडऩे वालीं 483 बसों में से 46 रूटों की 271 बसों को परिवर्तित मार्ग से दौड़ाने का निर्णय किया है। इसके अलावा दो रूट की तीन बसों को रद्द किया है, जबकि 57 रूट की 209 बसों की सेवा को कुछ दूरी तक ही उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
विशेषरूप से लालदरवाजा जाने वाली ज्यादातर बसें रथयात्रा के दिन दोपहर तक या फिर रथयात्रा संपन्न ना हो तब तक लालदरवाजा नहीं जा सकेंगीं। ये बसें या तो टाउनहॉल, नटराज या फिर वाडज या फिर रखियाल तक ही दौड़ेंगीं। फीडर बसों को बंद रखने की घोषणा की है।
इसे अंबेडकर ब्रिज से होकर गुजरने वाली 29 रूट की 174 बसें और सुभाषब्रिज से होकरगुजरने वालीं व11 रूट की 71 बसें प्रभावित होंगीं।
रथयात्रा के दिन अहमदाबाद शहर रहेगा नो ड्रॉन फ्लाय जोन
अहमदाबाद . भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की सुरक्षा को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने 12 जुलाई को अहमदाबाद शहर को नो ड्रॉन फ्लाय जोन घोषित किया है।जिसके चलते कोई भी व्यक्ति या संस्था शहर के किसी भी हिस्से में ड्रॉन को नहीं उड़ा सकेगा। ना ही क्वाड कॉप्टर, पावर्ड एयरक्राफ्ट, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरा मोटर, हॉट एयरबलून उड़ा सकेगा। ना ही पैरा जंपिंग कर सकेगा। यह अधिसूचना 12 जुलाई को सुबह छह बजे से रात सात बजे तक प्रभाी रहेगी। इस दौरान सिर्फ पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां ही रथयात्रा पर नजर रखने के लिए ड्रॉन उड़ा सकेंगीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो