scriptगुजरात में कोरोना के 10742 नए मरीज, 109 की मौत | 10742 new patients of Corona in Gujarat | Patrika News

गुजरात में कोरोना के 10742 नए मरीज, 109 की मौत

locationअहमदाबादPublished: May 13, 2021 11:19:03 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

कुल मामले 725353, कुल मौत 8840
एक दिन में 15269 को किया डिस्चार्ज

गुजरात में कोरोना के 10742 नए मरीज, 109 की मौत

गुजरात में कोरोना के 10742 नए मरीज, 109 की मौत

अहमदाबाद. राज्य में कोरोना की स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है। गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटे में संक्रमण के नए 10742 मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 109 की मौत भी हो गई। गुरुवार को भी 15269 को डिस्चार्ज किया गया। पिछले नौ दिन से नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज की संख्या बढ़ी है। राज्य में कोरोना काल के दौरान कुल मामले 725353 हो गए हैं जबकि अब तक 8840 की मौत भी हो गई है।
राज्य में गुरुवार को कोरोना के कारण जिन 109 की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 16 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा सूरत के 14, जूनागढ़ के 11, वडोदरा के 10, राजकोट के नौ, जामनगर में नौ, भावनगर में पांच, महेसाणा के चार, तथा गांधीनगर जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई। राज्य के सभी जिलों में हुई 109 मौत के साथ ही अब तक यह संख्या 8840 हो गई है।
अहमदाबाद जिले में 2942 नए मरीज
राज्य में सामने आए नए मरीजों में अहमदाबाद जिले के सबसे अधिक 2942 हैं। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में मरीज कम हुए हैं। ा वडोदरा जिले में 1110, सूरत जिले में 1005, राजकोट में 691, जूनागढ़ में 572, जामनगर में 474, महेसाणा में 399, भावनगर में 330 एवं गांधीनगर जिले में 232 समेत राज्यभर में गुरुवार को कुल 10742 नए मरीज दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या सवा सात लाख से अधिक हो गई है।
रिकवरी रेट 81 फीसदी से अधिक
प्रदेश में नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। जिससे रिकवरी रेट भी अब बढऩे लगी है। गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटे में राज्य के विविध भागों से 15269 को कोरोना से मुक्ति मिल गई है। अब तक राज्य में कुल 593666 ने कोरोना को मात दे दी है। फिलहाल राज्य में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 81.85 फीसदी हो गई है। गुरुवार को एक्टिव मरीज 122847 दर्ज किए गए इनमें से 796 वेंटिलेटर पर और अन्य 122051 की हालत स्थिर बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो