गिर सोमनाथ जिले में चार सीटों के लिए 1077 मतदान बूथ
अहमदाबादPublished: Nov 06, 2022 10:48:31 pm
गुजरात विधानसभा चुनाव


गिर सोमनाथ।
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ, जिले में गुजरात विधानसभा के चुनाव में 4 सीटों के लिए 588 मतदान केंद्रों पर 1077 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला कलक्टर राजदेवसिंह गोहिल ने बताया कि जिले में सोमनाथ, तालाला, कोडीनार (एससी) और ऊना निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि जंबूर के सिदी समुदाय के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 19,171 मतदाताओं सहित कुल 9,99,415 मतदाता मतदान कर सकेंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने आचार संहिता, खर्च नियंत्रण, नामांकन-पत्र, विविध मंजूरियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम आदि की जानकारी दी।