अहमदाबाद

हादसों में ११ की मौत

बेकाबू ट्रक की टक्कर से चार महिलाओं की मौत

अहमदाबादApr 28, 2018 / 10:40 pm

Gyan Prakash Sharma

राजकोट. प्रदेश के सुरेन्द्रनगर, मोरबी एवं राजकोट जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में शनिवार को ११ लोगों की मौत हो गई।
राजकोट के निकट भावनगर रोड स्थित सरधार गांव के पास ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू ट्रक ने शनिवार को कार एवं रिक्शा को चपेट में ले लिया। तीन वाहनों की इस टक्कर में एक महिला पुलिसकर्मी सहित चार महिलाओं की मौत हो गई। चालक ने चिल्लाते हुए ट्रक को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी ट्रक ने एक कार, रिक्शा व स्टैंड के यात्रियों को चपेट में ले लिया। हादसे में राजकोट रुरल एसटी कार्यालय में हैड कांस्टेबल मीनाबेन भूपत निरंजन (४०), राणिंगपर गांव निवासी रसीलाबेन बाबूभाई चोपाणी (२८) पीपळिया छोळा गांव निवासी एकताबेन गोरधनभाई परमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भंडारिया गांव निवासी मेत्रीबेन अश्विन जोशी (२६) की राजकोट सिविल अस्पताल में मौत हो गई। घायलों में भंडारिया गांव निवासी निमुबेन साकरिया, स्मृतिबेन जोशी, अमरशी रविनारायण एवं अज्ञात महिला शामिल हैं, जिन्हें राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टायर फटने से टेम्पो पलटा, तीन मरे
राजकोट/गांधीधाम. मोरबी जिले की माळिया मियाणा तहसील के हरीपर गांव के निकट शनिवार तड़के टेम्पो पलटने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। टायर फटने के कारण अनियंत्रित टेम्पो डिवाइडर पर चढ़ा और पलट गया। हादसे में अन्य ११ यात्री भी घायल हो गए।
सुरेन्द्रनगर निवासी एक मुस्लिम परिवार कच्छ जिले के गांधीधाम में विवाह समारोह में गया था। लौटते वक्त टेम्पो में गांधीधाम से सुरेन्द्रनगर जा रहा था। इस दौरान शनिवार तड़के टायर फटने से टेम्पो पलट गया। हादसे में टेम्पो सवार सुरेन्द्रनगर के रतनपर निवासी शबानाबेन उर्फ समलीबेन इस्माइल सामदाणी, बचुबेन इस्माइल संघवाणी (८०) एवं ध्रांगध्रा हाउसिंग बोर्ड निवासी सलीम इशाभाई भट्टी (२५) की मौत हो गई, जबकि नजीर अलारखा, जुबेदा जुमाभाई, कुलसुम इस्माइल, अयुब इस्माइल, शेरबानु अयुब, साहिल व चालक हितेश लकुम सहित ११ जने घायल हो गए। घायलों को मोरबी के सरकारी अस्पताल से छह को राजकोट एवं ४ को सुरेन्द्रनगर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

विवाह में जा रहे दम्पत्ति सहित चार की मौत
राजकोट. सुरेन्द्रनगर जिले के लींबडी-राणपुर रोड पर करमण-भगुपुर के बीच डम्पर एवं कार के बीच हुई टक्कर में शनिवार सुबह दम्पत्ति सहित चार जनों की मौत हो गई। अन्य एक घायल हो गया, जिन्हें अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बोटाद जिले की राणपुर तहसील के चंदरवा गांव निवासी करणसिंह देवुभा परमार (३५) सहित सदस्य कार में चुडा तहसील के मोजीदड गांव निवासी मामा के घर विवाह में जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में शनिवार सुबह कार डम्पर से टकरा गई।
हादसे में कार सवार करणसिंह परमार (३८), पत्नी वर्षाबा परमार (३५), करणसिंह की भाभी नीताबा महेन्द्रसिंह परमार (३५) एवं चालक धरमशीभाई बालाभाई चौहान (३५) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जयदीपसिंह महेन्द्रसिंह परमार घायल हो गए। चुडा पुलिस थाने के उप निरीक्षक आई. के. शेख सहित टीम पहुंची। इस संबंध में चंदरवा गांव निवासी महेन्द्रसिंह परमार ने डम्पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

Home / Ahmedabad / हादसों में ११ की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.